NXT का ये एपिसोड भी हमेशा की तरह शानदार रहा। इस शो में कुल चार मैच देखने को मिले लेकिन सभी मैचेस ने फैंस को शानदार शो दिया। वहीं सबसे ज्यादा दिलचस्प रहा बॉबी रुड का चैंपियनशिप का सेलिब्रेट करा जिसको फैंस ने पसंद किया। वहीं द रिवाइवल का मैच भी किसी रोमांचक मैच से कम नहीं आंका गया। वहीं बॉलीवुड ब्वॉय का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन मैच में जीत दर्ज करने में ये टीम सफल नहीं हो पाई। NXT TakeOver में नाकामुरा के खिलाफ बॉबी ने मैच खेला और उन्हें हरा कर चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया । जिसके बाद इस एपिसोड में बॉबी का दबदबा देखने को मिला।
नजर डालते है मैच के नतीजों पर- सानिटी, एलेक्सजेंडर की टीम ने बॉलीवुड ब्वॉय को मात दी। इन दोनों का मुकाबला जब शुरु हुआ तो बॉलीवुड ब्वॉय को क्राउड से ज्यादा सपोर्ट मिला। इन दोनों ने अपने देसी अंदाज में एंट्री मारी। हालांकि मैच में इन दोनों ने कई बार वापसी की कोशिश की अपने स्किल्स भी दिखाए लेकिन जीत के लिए वो काफी नहीं है और अंत में सानिटी और एलेक्सजेंडर में मैच में जीत हासिल की।
The @BollywoodBoyz try to gain some momentum, but @KillianDain has other plans... #WWENXTpic.twitter.com/tyFJWXs619
— WWE NXT (@WWENXT) February 9, 2017
Advertisement
द रिवाइवल ने हैवी मशीनरी को मात दी
बॉबी रुड ने चैंपियनशिप जीतने के बाद जश्न मनाया NXT TakeOver में बॉबी ने नाकामुरा पर जीत दर्ज कर के चैंपियनशिप का खिताब जीता। वहीं इस एपिसोड में बॉबी का मानना है कि नए एरा की शुरुआत हो गई जिसके वो चैंपियन है क्योंकि उन्होंने एक युग को खत्म किया है। बॉबी के मुताबिक जब उन्होंने टाइटल जीता तो वो NXT के लिए किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं था। जिसके बाद बॉबी ने बोला कि वो NXT है और उनका वक्त अब शुरु होता है।
सानिटी ने टाइ डिलिंजर, नो वे जोस और रॉड्रिक स्ट्रोंग को हराया इस शो के पहले सानिटी ने टाय को काफी कुछ गलत कहा था जिसके बाद जनरल मैनेजर विलियम रिगल ने इस मैच को सानिटी और डिलिंजर के बीच रखा लेकिन बीच में जोस और रॉड्रिक भी आ गए जिनको इस मैच में शामिल किया गया। इस मैच में कई बार डिलिंजर मजबूत दिखे लेकिन सानिटी ने मैच को जीत लिया।