Roman Reigns & Adam Pearce: WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने हाल ही में काफी बड़ी बात कही है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और एडम पीयर्स के बीच एक समय पर काफी अनबन हुई थी और रेंस ने पीयर्स की हालत भी खराब कर दी थी। इसी चीज़ को लेकर फैन के ट्वीट पर एडम ने शानदार तरीके से जवाब दिया।एडम पीयर्स पिछले कुछ सालों से WWE टीवी पर ऑफिशियल के रूप में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने ऑन-स्क्रीन शानदार काम किया है। इसी बीच कुछ सुपरस्टार के साथ उनकी अनबन रही है और रोमन रेंस उनमें से एक हैं। इसी कारण कई लोगों को लगा होगा कि पीयर्स असल में रोमन को उतना पसंद नहीं करते होंगे।ट्विटर पर उन्होंने इस चीज़ के बारे में जवाब दिया। एक फैन ने ट्वीट करते हुए बताया था कि रोमन रेंस और एडम पीयर्स की स्टोरीलाइन की लोग उतनी तारीफ नहीं करते हैं और यह अंडररेटेड है। इसी ट्वीट पर एडम का ध्यान गया और उन्होंने शानदार जवाब जवाब दिया। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है और उनके मन में एक-दूसरे के लिए सम्मान है। पीयर्स ने ट्वीट में लिखा,"दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। हमारे बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान और समझ है।"यह रहा एडम पीयर्स का रोमन रेंस को लेकर ट्वीट:Adam Pearce@ScrapDaddyAPThere is no feud. There is mutual respect and understanding. twitter.com/_handyred_/sta…𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_The feud between Roman Reigns and Adam Pearce is so underrated! see ya!55031The feud between Roman Reigns and Adam Pearce is so underrated! 😏🔥 see ya! https://t.co/3kPm4BMKvSThere is no feud. There is mutual respect and understanding. twitter.com/_handyred_/sta…WWE दिग्गज Roman Reigns के लिए Elimination Chamber और WrestleMania 39 में बड़ी चुनौती रहेगीरोमन रेंस के अगले दो प्रीमियम लाइव इवेंट्स के लिए मैच तय हो गए चुके हैं। Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस का सामना सैमी ज़ेन से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। दोनों पहले बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्होंने ब्लडलाइन में साथ मिलकर काम किया। हालांकि, अब वो आमने-सामने नज़र आएंगे। कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच जीता था और अब उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 39 में मैच मिलेगा। यह दोनों ही मुकाबले काफी तगड़े हैं। अगर सैमी किसी तरह से ट्राइबल चीफ के टाइटल रन को खत्म करने में सफल रहते हैं, तो देखना होगा कि WrestleMania 39 के मेन इवेंट मैच में क्या बदलाव आते हैं।Global Fight Revolution@GlobalFightRevWhich match is going to be the BEST out of these two?RETWEET :Roman Reigns v Sami Zayn.LIKE : Roman Reigns v Cody Rhodes.#WWE199Which match is going to be the BEST out of these two?RETWEET :Roman Reigns v Sami Zayn.LIKE : Roman Reigns v Cody Rhodes.#WWE https://t.co/ePjwUi82FbWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।