2 साल पहले Roman Reigns ने Royal Rumble से पहले चली थी चाल, उस पल को यादकर WWE ऑफिशियल ने अब दिखाया अपना गुस्सा

Pankaj
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) का दो साल पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ मैच होने वाला था। ये मैच नहीं हो पाया और इसे लेकर अभी भी पीयर्स के दिमाग में बातें चल रही हैं। दो साल पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में गोंटलेट मैच हुआ था। शर्त के अनुसार जो इस मैच को जीतेगा वो रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 में रोमन रेंस का सामना करेगा।

यहां चीजें कुछ अलग ही देखने को मिली थी। द ब्लडलाइन ने निर्णय लिया कि रोमन रेंस को एडम पीयर्स चुनौती देंगे। इस वजह से पीयर्स को जबरदस्ती शिंस्के नाकामुरा को पिन करा दिया। हालांकि इसके बाद एडम और रेंस का मैच नहीं हो पाया। पीयर्स की जगह मुकाबले में केविन ओवेंस ने हिस्सा लिया। रेंस ने जिस तरह चालाकी दिखाई उससे एडम बिल्कुल भी खुश नहीं हुए। आज भी उन्हें ये बात याद रहती है। ट्विटर पर उन्होंने इस बार इमोजी पोस्ट कर अपना गुस्सा दिखाया। उन्होंने बता दिया कि वो दो साल पुरानी बात अभी भी नहीं भूले।

WWE में Roman Reigns का रन शानदार चल रहा हैं

Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। ये मैच बहुत ही अच्छा था। रेंस ने अंत में मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली। इस साल Royal Rumble में भी इन दोनों के बीच मुकाबला होगा। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस मैच का ऐलान किया गया था। इस बार दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।

रेंस को केविन ओवेंस से अच्छी टक्कर मिलेगी। रेंस को चैंपियन के रूप में 850 से ज्यादा दिन हो गए। आगे भी उनका चैंपियनशिप रन शानदार रहेगा। द ब्लडलाइन को इस समय वो लीड कर रहे हैं। अभी तक द उसोज़, सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ ने उनका अच्छा साथ दिया। केविन ओवेंस को इस बार इन सभी से सतर्क रहना पड़ेगा। इस राइवलरी को अभी तक शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। आगे आने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कुछ ना कुछ नया बवाल जरूर देखने को मिलेगा।

You say you want it all? Proceed with caution. The top of the mountain is a dangerous place. #SmackDown #Bloodline @HeymanHustle @WWEUsos @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/0iZMp9EVpO

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment