WWE: WWE ऑफिशियल जेसिका कार (Jessika Carr) ने हाल ही में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर ट्विटर के जरिए शेयर की। जेसिका कार मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय रेफरीज में से एक हैं और वो पहली फुल टाइम फीमेल रेफरी भी हैं। यही नहीं, जेसिका कार की कई WWE सुपरस्टार्स के साथ अच्छी दोस्ती है।Jessika Carr@WWELadyRefJessProgress. Sitting at maintenance for a month or so then back into a little cut. Keep on working 🏻328693Progress. Sitting at maintenance for a month or so then back into a little cut. Keep on working 💪🏻 https://t.co/k3xvSxJiKSयह बात काफी कम लोगों को पता है कि जेसिका ने प्रोफेशल रेसलर बनने के लिए शुरूआत में करीब 27 किलो वजन घटाया था और मौजूदा समय में वो एक फिर अपना वजन कम कर रही हैं। जेसिका ने ट्विटर के जरिए अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए वजन घटाने का प्रोगेस भी जारी किया है।जेसिका कार ने पिछले कुछ सालों में WWE में कई बड़े मैचों में रेफरी का रोल निभाया हैJessika Carr@WWELadyRefJessI am so blown away at the opportunity that I was blessed with tonight. Thank you #CrownJewel I’ll absolutely share more of this in the days to come.7658428I am so blown away at the opportunity that I was blessed with tonight. Thank you #CrownJewel I’ll absolutely share more of this in the days to come. https://t.co/neBXM00LaGजेसिका कार और ऐजा स्मिथ WWE के प्रमुख रेफरीज में शामिल हैं जिन्होंने कई बड़े मैचों में रेफरी का रोल निभाया है। बता दें, जेसिका ने सऊदी अरब में सैथ रॉलिंस vs ऐज मैच में रेफरी की भूमिका निभाकर इतिहास रच दिया था। Table Talk पर इस मैच के बारे में बात करते हुए जेसिका ने कहा-"ऐज ने मुझे सीखने का मौका दिया था, रिंग में ऐसे शख्स के साथ होना जो कि अपने करियर के दौरान तरह-तरह की चीज़ों से गुजर चुका है। इसका पहला कदम SummerSlam में यह करना था और मैंने मौके का फायदा उठाया, सभी चीज़ें करना, उसके लिए तारीफ मिलना और यह काफी शानदार था। इसका दूसरा चैप्टर मैडिसन स्क्वायर गार्डन था, यह काफी शॉकिंग था क्योंकि चार्ल्स वहां थे। मुझे नहीं पता कि यह किसका निर्णय था और इसके पीछे कहानी क्या थी।"ऐज की वजह से जेसिका कार को ऐज vs सैथ रॉलिंस के Hell in a Cell मैच में रेफरी की भूमिका निभाने का मौका मिला था और इस मैच के जरिए वो सऊदी अरब में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनी थी। इस मैच के बारे में बात करते हुए जेसिका ने कहा-"मैं मैडिसन स्क्वायर गार्डन में ऐज के साथ खड़ी थी और ऐज ने सऊदी अरब में रेफरी के रूप में मुझे इवेंट के मैच कार्ड का हिस्सा बनाने के लिए विंस मैकमैहन को मना लिया था। इसके बाद चीज़ें पक्की की गई कि किसी को इससे समस्या नहीं है और शो से एक हफ्ते पहले मुझे पता चला कि मैं स्टील केज मैच में रेफरी की भूमिका निभाउंगी।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।