दिग्गज रैसलर सिल्वर किंग की मौत की ख़बर सुनकर रैसलिंग यूनिवर्स में हलचल मच गई है। 51 वर्ष की उम्र में भी वो रिंग में लड़ने उतरे, मगर मैच के दौरान ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।उनके रैसलिंग के प्रति समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। इस बारे में WWE की ओर से भी भावुक स्टेटमेंट साझा की गई है। WWE की ऑफ़िशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि,"पूरे WWE यूनिवर्स को लूचा लिब्रे लैजेंड सिल्वर किंग के गुजर जाने पर दुख है। एक ऐसे मैक्सिकन स्टार रैसलर जिन्होंने अपने इन रिंग परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। WCW की क्रूज़रवेट डिवीज़न के लिए उन्होंने जो सबकुछ किया, उसे भी कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। सिल्वर किंग के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति WWE की पूरी टीम संवेदना प्रकट करती है।"सोशल मीडिया पर भी पूरा रैसलिंग जगत उनकी मौत पर खेद प्रकट कर रहा है। एरिक बिशफ से लेकर क्रिस जैरिको जैसे सुपरस्टार ने सिल्वर किंग के गुजर जाने पर दुख प्रकट किया है।आपको बता दें कि सेजार गोंज़ालेज उर्फ सिल्वर किंग के पिता, डॉक्टर वैग्नर भी एक रैसलर थे। इसलिए सेजार और उनके भाई जुआन मेनुयल गोंज़ालेज ने भी छोटी उम्र से ही रैसलिंग सीखनी शुरू कर दी थी।WWE ने इस स्टेटमेंट के साथ 1997 के एक मैच की वीडियो भी साझा की है, जहाँ सिल्वर किंग का सामना रे मिस्टीरियो से हो रहा है।WWE is saddened to learn that Lucha Libre legend and former WCW star Silver King has passed away at age 51. https://t.co/mAge65OmeN— WWE (@WWE) May 12, 2019Thoughts and prayers for Silver King and his family tonight. https://t.co/3LMj7mI0Gv— Nattie (@NatbyNature) May 12, 2019काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स भी सिल्वर किंग की मौत के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं। पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन नटालिया का कहना है कि उनकी प्रार्थनाएँ हमेशा महान रैसलर सिल्वर किंग के परिवार के साथ रहेंगी।If you saw a lot of 123 Kid matches, you saw some Silver King moves I appropriated. #RIPSilverKing— Sean Waltman (@TheRealXPac) May 12, 2019Very sorry to hear of the passing of my friend, the great Mexican Luchadore Silver King. He was always a pleasure to spend time with and wrestle when we were both in WCW in the 90’s.— William Regal (@RealKingRegal) May 12, 2019Terrible news of Silver King passing away in the ring tonightHe was a star in Mexico, Japan & WCWHe was Ramses in movie Nacho LibrePray for strength for his family pic.twitter.com/FYVk4i59qo— Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) May 11, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं