WWE: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ट्रिपल एच (Triple H) ने ऐलान किया था कि बहुत जल्द ड्राफ्ट होने वाला है। द गेम ने ये भी कहा कि रोस्टर का हर एक सुपरस्टार इस ड्राफ्ट में शामिल होगा और इस ड्राफ्ट के बाद सबकुछ बदल जाएगा। अब कंपनी ने इस साल होने वाली ड्राफ्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE DRAFT IS COMING! #SmackDown #WWE10331THE DRAFT IS COMING! #SmackDown #WWE https://t.co/3yqSfo4GBsWWE ने SmackDown में इस हफ्ते ऐलान किया है कि ड्राफ्ट की शुरुआत 2 हफ्तों बाद होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में होगी और उससे अगले Raw एपिसोड में भी जारी रहेगा। इसका मतलब ये है कि ड्राफ्ट को Backlash 2023 से पहले करवाया जाएगा, जिसके लिए अभी तक किसी मैच का ऐलान नहीं हुआ है।ऐसी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि इस ड्राफ्ट में टैग टीमों को तोड़ कर उन्हें अलग ब्रांड में भेजा जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि मोंटेज फोर्ड SmackDown में रह सकते हैं, वहीं द स्ट्रीट प्रॉफिट्स में उनके टैग टीम पार्टनर, एंजेलो डॉकिंस को Raw में रखा जा सकता है।WWE Draft के दिन होगा धमाकेदार टैग टीम चैंपियनशिप मैचSmackDown में इस हफ्ते के शुरुआती सैगमेंट में सोलो सिकोआ vs मैट रिडल मैच बुक किया गया, जो शो के मेन इवेंट में होने वाला था। अभी मैच शुरू ही नहीं हुआ तभी पॉल हेमन ने ऐलान किया कि 2 हफ्तों बाद अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन और केविन को द उसोज़ के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Which team will win? #SmackDown #WWE7816Which team will win? 👀#SmackDown #WWE https://t.co/c776FOx8tYये पहला मौका होगा जब सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस अपने अनडिस्प्यूटेड टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे। वहीं इस मैच में मैट रिडल भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं क्योंकि रोमन रेंस, रिडल से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं।WrestleMania 39 के बाद की स्थिति पर नज़र डालें तो इस स्टोरीलाइन को ऐसे बुक किया गया है जैसे Backlash 2023 में 6-मैन टैग टीम मैच होने वाला है, जिसमें एक तरफ सोलो सिकोआ और द उसोज़ होंगे और दूसरी ओर सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडल होंगे। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि ड्राफ्ट के दिन इस स्टोरीलाइन को क्या दिशा दी जाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।