WWE 2024 Draft Rules: स्मैकडाउन (SmackDown) और रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में इस साल के WWE Draft का आयोजन होने वाला है। फैंस को ड्राफ्ट का बेसब्री से इंतजार होता है, क्योंकि इससे रोस्टर में नयापन देखने को मिलता है और इसके साथ ही कई नई स्टोरीलाइन की शुरुआत होने की संभावना रहती है।
हाल ही में WWE ने ड्राफ्ट 2024 के सभी रूल्स का ऐलान कर दिया है। इस साल नियमों में चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं और इसके साथ ही चैंपियंस को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। ड्राफ्ट के नियमों के मुताबिक विमेंस टैग टीम चैंपियंस के अलावा सभी चैंपियंस अपने-अपने ब्रांड में ही रहेंगे।
इसका मतलब है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस ऑसम ट्रुथ और आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन Raw और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स, विमेंस चैंपियन बेली, यूएस चैंपियन लोगन पॉल और टैग टीम चैंपियंस ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी SmackDown का हिस्सा रहने वाले हैं। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं ड्राफ्ट के नियमों पर:
WWE Draft 2024 के रूल्स इस प्रकार हैं:
-) SmackDown में ड्राफ्ट के 4 राउंड देखने को मिलेंगे, जिसमें दोनों ब्रांड द्वारा मिलाकर 16 पिक्स किए जाएंगे।
-) Raw में 6 राउंड देखने को मिलेंगे, जिसमें दोनों ब्रांड द्वारा 24 पिक्स देखने को मिलेंगे।
-) दोनों ब्रांड के चैंपियंस प्रोटेक्टेड हैं, जिसका मतलब है कि उनके ब्रांड में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
-) विमेंस टैग टीम चैंपियंस ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध होने वाली हैं।
-) SmackDown में सबसे पहले सुपरस्टार चुनने का मौका ब्लू ब्रांड को मिलेगा।
-) Raw में सबसे पहले रेड ब्रांड को सुपरस्टार को चुनने का मौका मिलेगा।
-) 6 मई से ड्राफ्ट लॉक हो जाएगा और सुपरस्टार्स अपने-अपने रोस्टर में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि SmackDown में होने वाले ड्राफ्ट में रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, जे उसो एंड्राडे, शेमस, नाया जैक्स, बियांका ब्लेयर, एलए नाइट, लिव मॉर्गन, ब्रॉन ब्रेकर, चैड गेबल, रिकोशे, शेना बैज़लर जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स की किस्मत का फैसला होगा।
Raw में रे मिस्टीरियो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, गुंथर, ओस्का, कायरी सेन, फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, शिंस्के नाकामुरा, बॉबी लैश्ले, नटालिया, केविन ओवेंस, ड्रू मैकइंटायर, कैरियन क्रॉस, सीएम पंक, कार्लिटो, कोफी किंग्सटन जैसे बड़े स्टार्स के ब्रांड का ऐलान होगा। देखना होगा कि ड्राफ्ट में इस बार किस सुपरस्टार को सबसे पहले पिक किया जाता है।