Survivor Series 2023: WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। WWE ने आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की कि इस इवेंट का आयोजन 25 नवंबर को शिकोगा, इलिनोइस के ऑलस्टेट एरीना में होगा। इसके अलावा इसी स्थान पर WWE द्वारा एक दिन पहले 24 नवंबर को स्मैकडाउन (SmackDown) का आयोजन भी किया जाएगा।
WWE Survivor Series के लिए टिकटों की बिक्री 19 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। टिकटमास्टर से फैंस टिकट खरीद सकते हैं। 21 जुलाई तक यहां पर फैंस को टिकट मिल सकते हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत टिकटों की जानकारी आने वाले हफ्तों में सामने आएगी।
WWE ने आखिरी बार साल 2019 में ऑलस्टेट एरीना में Survivor Series का आयोजन किया था, जो पहला और आखिरी साल था जब NXT ब्रांड को भी शामिल किया गया था। पिछले साल कंपनी ने ट्रिपल एच के नेतृत्व में पहली बार मेन रोस्टर में वॉरगेम्स मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कराए थे। साल 2015 के बाद पहली बार हुआ कि WWE ने Survivor Series को Raw बनाम SmackDown इवेंट के रूप में उपयोग नहीं किया। अभी तक इस साल के लिए वॉरगेम्स का ऐलान नहीं किया गया है।
WWE दिग्गज Triple H की ने सभी ने की तारीफ
Survivor Series में इस बार भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। पिछले साल इस शो को बहुत सफलता मिली थी। व्यूअरशिप और बिजनेस में बहुत उछाल देखने को मिला था। कंपनी ने जबरदस्त कमाई इस शो के जरिए की थी। WWE ने इस बार भी शो को सफल बनाने के लिए कुछ ना कुछ बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। पिछले एक साल से ट्रिपल एच हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक हुए सभी बड़े शोज में कंपनी ने बहुत बिजनेस किया। हर शो में फैंस को बड़े सरप्राइज भी मिले। सभी ने उनके काम की जमकर तारीफ की। अब देखना होगा कि इस साल के Survivor Series में क्या बवाल देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।