Bret Hart Raw Appearance Announced: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यह रेड ब्रांड का सीजन प्रीमियर शो होने वाला है और यहां काफी बवाल मच सकता है। अब इस एपिसोड को खास बनाने के लिए WWE के एक Hall of Famer की अपीयरेंस का आधिकारिक तौर पर ऐलान करके सभी को चौंका दिया है। फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
कुछ समय पहले ही WWE की बैकस्टेज इंटरव्यूअर जैकी रेडमंड ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को जानकारी दी कि Raw के सीजन प्रीमियर स्पेशल शो में चार चांद लगने वाले हैं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि ब्रेट हार्ट उस शो का हिस्सा बनेंगे। वो इस चीज़ को लेकर काफी ज्यादा खुश नज़र आईं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,
"ब्रेकिंग: मैं आधिकारिक तौर पर यह कन्फर्म कर सकती हूं कि कैनेडियन दिग्गज ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट कैलगरी के सैडलडोम में होने वाले Raw के सीजन प्रीमियर के दौरान अटेंडेंस में होंगे। अपने पिंक कपड़ों को बाहर निकालिए और आइए मिलकर आनंद उठाते हैं।"
ट्रिपल एच ने थोड़े समय बाद जैकी रेडमंड की पोस्ट पर मुहर लगाई और बताया कि ब्रेट हार्ट अपने होमटाउन में हो रहे Raw के दौरान मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा,
"जब हार्ट कंट्री में शो होगा, ब्रेट हार्ट हमारे साथ Raw के काफी बड़े सीजन प्रीमियर के दौरान कैलगरी में होंगे। आप इसे जरूर ही मिस नहीं करना चाहेंगे।"
आप नीचे ट्रिपल एच की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Raw के सीजन प्रीमियर के लिए 3 बड़े मैचों का पहले ही हो गया है ऐलान
Raw के अगले एपिसोड में सिर्फ ब्रेट हार्ट की अपीयरेंस ही नहीं बल्कि कई बड़ी चीज़ों के होने का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस शो में जे उसो, पीट डन, इल्या ड्रैगूनोव और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। इसके विजेता को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।
WWE ने इसके अलावा जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर का अनहोली यूनियन के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच बुक किया। Wyatt Sick6 का 8 पर्सन टैग टीम स्ट्रीट फाइट मैच में अमेरिकन मेड से सामना होने वाला है। कुल मिलकर यह तीनों ही मैच काफी बेहतरीन होने की उम्मीद है।