WWE ने आधिकारिक तौर परमिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का एलान किया, जोकि 16 जनवरी से हर मंगलवार को लाइव जाएगा और इसके प्रसारण फेसबुक पर किया जाएगा। काफी समय से इस बात की कयास लगाए जा रहे थे कि WWE फेसबुक के साथ एक वीकली शोे प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है और आखिरकार उन अफवाहों को कंफर्म कर दिया गया है।
BREAKING: @WWE presents the Mixed Match Challenge tournament, airing LIVE exclusively on Facebook Watch! #WWEMMChttps://t.co/eHsyDsoUhmpic.twitter.com/gdPEueEB8C
— WWE (@WWE) December 13, 2017
WWE.com पर दी जानकारी के मुताबिक, "फेसबुक और WWE एक नई इनरिंग सीरीज मिक्स मैच चैलेंज का एलान कर रहे हैं, जोकि 16 जनवरी से हर मंगलवार को फेसबुक पर एक्सक्लूसिवली लाइव जाएगा। 12 एपिसोड के सीरीज में रॉ औऱ स्मैकडाउन लाइव रोस्टर्स के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और वो मिक्सड टैग टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए 1,00,000$ की इनाम को जीतकर अपने पसंद की चैरिटी में दान कर सकते हैं।"
Official participants for the Mixed Match Challenge. #WWE pic.twitter.com/7Ye899bLno
— Harry Kettle (@HJKettle) December 13, 2017
इस सीरीज में जो सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे वो इस प्रकार हैं: रॉ रोस्टर: फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस, एंजो अमोरे, एलिसा फॉक्स, असुका, बेली, नाया जैक्स, गोल्डस्ट, साशा बैंक्स और द मिज। स्मैकडाउन लाइव रोस्टर: बैकी लिंच, बॉबी रूड, कार्मेला, शार्लेट फ्लेयर, जिमी उसो, लाना, नेओमी, नटालिया, रूसेव, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और नयू डे का एक मेंबर। WWE ने इस बात का एलान किया है कि 20 मिनट के एपिसोड में WWE यूनिवर्स के मेंबर्स को सुपरस्टार्स से मिलने का मौका मिलेगा और इसके अलावा वो हर एक मैच के लिए शर्त को भी चुन पाएंगे।