पिछले हफ्ते हुए WWE ड्राफ्ट के बाद रॉ औऱ स्मैकडाउन का अलग-अलग रोस्टर बना। भले ही स्मैकडाउन में रॉ जितने बड़े स्टार्स ना हों, लेकिन उनके कमिश्नर और जनरल मैनेजर कुछ और स्टार्स को लाने में कमी नहीं कर रहे। इस कड़ी में एक नया नाम बैंजामिश शैल्टन का जुड़ा। WWE ने स्मैकडाउन लाइव के दौरान एलान किया कि शैल्टन बैंजामिन स्मैकाडउन शो का हिस्सा होंगे। पहले खबर सामने आई थी कि बैंजामिन और MVP फिर से WWE में आने वाले हैं। पूर्व जनरल मैनेजर टैडी लॉन्ग ने हाल ही में एक पोडकास्ट के दौरान कहा कि वो एक रैसलिंग शो के दौरान MVP से मिले और कहा कि दोनों रैसलरों को WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले सिर्फ WWE के मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। WWE ने ट्वीट पर बैंजामिन के स्मैकडाउन से जुड़ने की बात की पुष्ठि की:
पूर्व नेशनल जूनियर कॉलेज रैसलिंग चैंपियन बैंजामिन ने 2003 में WWE जॉइन की। बैंजामिन ने साइन किए जाने के बाद चार्ली हैस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती। 2010 में कंपनी छोडने वाले बैंजामिन यूएस चैंपियन और 3 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। WWE के अलावा बैंजामिन ने प्रो रैसलिंग नाओ, रिंग ऑफ ऑनर, न्यू जापान प्रो रैसलिंग में शिरकत की है।