WWE ने बदला पूर्व चैंपियन का ब्रांड, हुई बहुत ही खराब शुरुआत; पहले ही मैच में मिली करारी शिकस्त 

WWE
Raw में पूर्व चैंपियन की हुई हार (Photo: WWE.com)

Former Champion Brand Changed: WWE Raw के हालिया एपिसोड के शुरू होने से पहले रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने बड़ा ऐलान किया था। पीयर्स ने अपडेट दिया कि ट्रांसफर विंडो के तहत बेली (Bayley) को रॉ (Raw) में ड्राफ्ट किया जा रहा है। हालांकि, पूर्व चैंपियन नए सफर की शुरुआत यादगार तरीके से नहीं कर पाईं और उन्हें पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

एडम पीयर्स ने सिर्फ बेली को WWE Raw में ड्राफ्ट नहीं किया था, बल्कि यह भी बताया था कि उनका सामना नाया जैक्स के खिलाफ होगा। जैक्स और बेली के बीच दुश्मनी काफी पुरानी रही है और फैंस को एक बार फिर इन दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। बेली ने यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

अंत में जैक्स ने शानदार तरीके से फाइटबैक करते हुए पहले समोअन ड्रॉप लगाया, फिर सेंटन लगाया और आखिरकार अपना फिनिशर एनालाइटर लगाया। इसी के साथ उन्होंने बेली को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया और पूर्व विमेंस चैंपियन को Raw में ड्राफ्ट होने के बाद पहले ही मैच में हार मिली। भले ही बेली की शुरुआत यादगार नहीं रही है, लेकिन अब उनकी कोशिश विमेंस Royal Rumble जीतने की होगी। उन्होंने इस मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है।

WWE Raw में नाया जैक्स और रिया रिप्ली के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल

WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली के ऊपर नाया जैक्स ने Raw के ऑन एयर होने से पहले अटैक कर दिया था। रिप्ली ने अपना बदला लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं किया और जैक्स की जीत के बाद उन्होंने रिंग में एंट्री करते हुए नाया जैक्स पर अटैक कर दिया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच इतना तगड़ा ब्रॉल हुआ कि रेफरी और ऑफिशियल्स को बीच-बचाव करने के लिए बाहर आना पड़ा।

इन दोनों को रोक पाना आसान नहीं था और बहुत ही मुश्किल से उन्हें अलग किया गया। इस जबरदस्त सैगमेंट के बाद Saturday Night's Main Event के लिए बड़ा मैच भी ऑफिशियल हो गया है। रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देने वाली हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications