Mia Yim: WWE ने हाल ही में अपने नए सीजन में प्रवेश किया है और 2023 में आते ही कंपनी ने एक बड़े सुपरस्टार के नाम में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि द ओसी (The OC) की मेंबर मिया यिम (Mia Yim) को अब मिचीन (Michin) नाम से जाना जाएगा।आपको याद दिला दें कि मिया को WWE ने नवंबर 2021 में रिलीज़ कर दिया था, लेकिन उसके ठीक एक साल बाद यानी नवंबर 2022 में उनकी कंपनी में वापसी हुई। कुछ समय पहले उन्हें द ओसी से इसलिए जोड़ा गया था जिससे वो द जजमेंट डे की मेंबर रिया रिप्ली से निपटने में एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की मदद कर सकें।Angelina@_lynchslaughin love with this picture of becky lynch and mia yim. 17313in love with this picture of becky lynch and mia yim. ❤ https://t.co/1KlqFDnJETअभी तक उनके नाम में कई बार बदलाव किया जा चुका है। आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्तों पहले कार्ल एंडरसन ने उन्हें पहली बार 'मिचीन' कहकर पुकारा था और कुछ समय बाद आधिकारिक रूप से उनका यही नाम रख दिया गया।अब Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस नाम को कई हफ्तों पहले ऑफिशियल कर दिया गया था। मिया ने कुछ समय पहले 'मिचीन' का अर्थ बताते हुए कहा था कि ये कोरियाई भाषा का शब्द है, जिसका मतलब 'सनकी' होता है।WWE Raw के हालिया एपिसोड में एक्शन में नज़र आईं मिया यिमSon of teamster@OfTeamsterSo we just gonna pretend like the girl wasn't Mia Yim 2 weeks ago and Michin Mia Yim last week. She's now ,just Michin? Kinda fast #wwe pick a name and stay with it. #WWERawSo we just gonna pretend like the girl wasn't Mia Yim 2 weeks ago and Michin Mia Yim last week. She's now ,just Michin? Kinda fast #wwe pick a name and stay with it. #WWERaw https://t.co/1QOPZShxLCRaw के हालिया इवेंट में बैकी लिंच और द डैमेज कंट्रोल ने एक-दूसरे पर शब्दों से प्रहार किया था। इस सैगमेंट ने आगे चलकर एक 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच का रूप लिया, जहां बैकी का सामना इयो स्काई और डाकोटा काई की टीम से हुआ।मैच में डकोटा और काई, बैकी पर भारी पड़ रही थीं, तभी मिया यिम ने पूर्व विमेंस चैंपियन की टैग टीम पार्टनर के रूप में एंट्री ली। अंत में इयो स्काई ने मिया पर अपना फिनिशर लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। हालांकि द ओसी के लीडर, एजे स्टाइल्स चोट के कारण इस समय ब्रेक पर हैं लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि नाम में बदलाव के बाद मिया को द ओसी की मेंबर के रूप में किस तरीके से बुक किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।