जिंदर महल के काम से प्रभावित हुआ WWE

Wrestling Observer Radio के हाल के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने कहा है कि WWE के बैकस्टेज में कई बड़े लोग जिंदर महल से प्रभावित है। खुद WWE ऑफिशियल भी जिंदर महल से प्रभावित हो चुका है। यहीं नहीं वापसी के बाद उनके प्रदर्शन और उनकी फिजिक से हर कोई खुश है। 6 पैक चैलैंज मैच में जिगलर, एरिक रोवन, ल्यूक हार्पर, सैमी जेन, मोजो राउली को हराकर जिंदर महल एक दम से हाइलाइट में आ गए है। इसके साथ ही वो WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन चुके है। फिलहाल WWE चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के पास है। इसके अलावा खुद जिंदर महल ने टॉकिंग स्मैक में हाल के अपने प्रदर्शन और मेहनत के बारे में बताया। उनका कहना था कि मेरी मेहनत से मुझे मौका मिला, जिसका मैंने भरपूर लाभ उठाया। WWE ने भी उनकी मेहनत का फल उन्हें दिया है, और जिंदर महल को पुश करने के लिए WWE ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

youtube-cover

कई रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले हाउस ऑफ हॉरर मैच में रैंडी ऑर्टन की जीत होगी। और इसके बाद 21 मई को बैकलैश में जिंदर महल का मुकाबला रैंंडी ऑर्टन से होगा। कल हुआ स्मैकडाउन लाइव सभी भारतीयों के लिए बेहद खास रहा। भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल ने कंपनी के कुछ बड़े नामों को हराया और WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए। जिसका साफ मतलब है कि उन्होंने WWE चैंपियन के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का टिकट पा चुके हैं और उम्मीद है कि उनका सामना रैंडी ऑर्टन के साथ चैंपियनशिप के लिए बैकलैश पीपीवी में हो सकता है। ये जिंदर महल के करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है। जिंदर महल ने स्मैकडाउन में हुए 6 पैक चैलेंज में सैमी जेन, ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन, डॉल्फ जिगलर और मोजो राउली को हराया। जिंदर महल ने अकेले अपने दम पर जीत हासिल नहीं की। उनकी जीत में बड़ा योगदान द बॉलीवुड बॉयज़ का था, जिन्होंने स्मैकडाउन में डैब्यू करते हुए जिंदर की मदद की। द बॉलीवुड बॉयज़ गर्व सिहरा और हर्व सिहरा दो भारतीय मूल के भाइयों की टैग टीम है।