हमारे सूत्रों के अनुसार, WWE कार्मेला को लेकर कुछ बड़ा करने की तैयारी में जुट गया है। और उम्मीद ये जताई जा रही है कि बैकलैश के बाद नेओमी के साथ चैंपियनशिप के लिए उनकी फ्यूड शुरू हो सकती है। वैसे पहले असली प्लान ये था कि रैसलमेनिया 33 में विमेंस टाइटल का खिताब कार्मेला अपने नाम करेंगी। और अगले रीमैच में वो इस चैंपियनशिप बैल्ट को गंवा देंगीं। लेकिन इस प्लान को बदल दिया गया, और नेओमी ने मेन शो में ये टाइटल अपने नाम कर लिया। सूत्रों के अनुसार WWE कार्मेला के प्रदर्शन से काफी खुश है। उनके बोलने की क्षमता और अपने आप को समय के अनुसार बदलना इन सब काबिलियत के कारण उऩ्होंने सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा जेम्स एल्सवर्थ के साथ उऩ्होंने काम करके भी अपनी ताकत सभी के सामने रख दी है। ट्रिपल एच भी कार्मेला के बहुत बड़े समर्थक है। उऩ्होंने कहा भी है कि कार्मेंला के अंदर काम के प्रति काफी जुनून भरा है। कार्मेला ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि " जब ट्रिपल एच ने मुझसे पूछा की वो एंजो और कैश के साथ क्यों नहीं जाना चाहती है। तो मैंने कहा था की मैं अकेले ही बहुत कुछ कर सकती हूं। मुझे किसी के बिना भी काफी हाइप मिल सकता है। स्मैकडाउन में इस समय कार्मेला हील का किरदार निभा रही है। इसके बाद उनका प्रोग्राम निकी बैला के साथ तय किया गया है। अभी उनके साथ नेओमी और शार्लेट जैसी सुपरस्टार मौजूद है। कार्मैला इनके साथ मुकाबला कर रिंग के अंदर अपनी अकेले की क्षमता को और निखार सकती है। अगर शार्लेट और नेओमी के साथ इनका मुकाबला होता भी है तो ये कार्मेला के फ्यूचर के लिए काफी अच्छा रहेगा। अब WWE भी कार्मेला के काम से काफी खुश है। फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करते है। उम्मीद ये है कि जल्द ही उन्हें अब बड़ा पुश मिल सकता है।