WWE: द ब्लडलाइन (The Bloodline) पिछले 2 सालों में WWE यूनिवर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना रहा है। पिछले साल सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने इस ग्रुप का Honorary मेंबर बनने की कोशिश की और इस दौरान क्राउड के सपोर्ट ने उन्हें सबसे चहेते रेसलर्स में से एक बना दिया था। अब एक दिग्गज का कहना है कि शायद ज़ेन को इस तरह की राह पर आगे नहीं बढ़ाया जाना था।आपको याद दिला दें कि Royal Rumble में Sami Zayn ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था औए आगे चलकर उन्हें Elimination Chamber 2023 में ट्राइबल चीफ के हाथों हार मिली। अब Sportskeeda के Smack Talk शो पर डच मैंटेल ने कहा है कि:"सैमी ज़ेन का एंगल बहुत लंबा चला और मुझे नहीं लगता कि जब सैमी को द ब्लडलाइन के साथ जोड़ा गया तो इस तरह का कोई प्लान बनाया गया था। शायद उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि ज़ेन के साथ क्या करना है, उन्होंने केवल सब्र रखते हुए फैंस की प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार किया। फैंस की इच्छा अनुसार तय किया जाना था कि सैमी को पुश दिया जाना चाहिए या नहीं।"उन्होंने आगे कहा:"मुझे लगता है कि ट्रिपल एच की बुकिंग से सभी खुश होंगे क्योंकि अभी तक उन्होंने ज़ेन को अच्छे ढंग से बुक किया है और अब यहां से पता चलेगा कि ये कहानी किस दिशा में आगे बढ़ती है। SmackDown का हालिया एपिसोड पिछले शोज़ जितना अच्छा नहीं रहा, लेकिन अंत में ये एक अच्छा शो साबित हुआ।" WWE SmackDown में Sami Zayn और Jimmy Uso का दिलचस्प प्रोमो हुआPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Sami Zayn and Jimmy Uso put out a masterpiece on the mic. This has grown from being just a storyline into a movie 5403550Sami Zayn and Jimmy Uso put out a masterpiece on the mic. This has grown from being just a storyline into a movie 🔥https://t.co/Nci4qtOTwfजब Royal Rumble में Sami Zayn ने रोमन रेंस पर अटैक किया तब पीछे से आकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने उन्हें बुरी तरह पीटा था, लेकिन जे उसो वहां से चले गए थे। वहीं इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में जिमी उसो ने अपने भाई, जे उसो से मदद की मांग की लेकिन ज़ेन ने क्राउड के बीच से एंट्री लेकर जिमी को कन्फ्रंट किया। जिमी ने द ब्लडलाइन में पड़ी दरार के लिए ज़ेन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि रोमन रेंस कई सालों से इस परिवार के सदस्यों पर अपनी इच्छाओं को थोपते आए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।