PWInsider.com की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ऑफिशियल्स ने मंडे नाइट रॉ में बैकस्टेज पेज की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल होने पर मीटिंग की थी। कुछ समय पहले पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज की इंटरनेट पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल हो गई थी। इसमें जेवियर वुड्स और ब्रैड मैडोक्स भी शामिल थे। वायरल होने के बाद इन सुपरस्टार्स पर काफी बवाल मचा था। पेज का वक्त पिछले कुछ समय से खराब चल रहा था, उनका एल्बर्टो डेल रियो के साथ रिश्ता और वैलनेस पॉलिसी के चलते करियर खतरे में दिख रहा था। PWInsider.com के मुताबिक मीटिंग में काफी करीबी लोग शामिल थे। विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच और टैलेंट रिलेशन ऑफिशियल्स बैठक में मौजूद थे। हालांकि इस बैठक में क्या क्या फैसला लिया गया इसकी जानकारी पूरी तरह से सामने नहीं आई है लेकिन डेव मेल्टजर ने बताया कि WWE पेज के खिलाफ वो एक्शन नहीं लेना चाहती क्योंकि इस मामले में पेज पीड़ित हैं। कयास लगाया जा रहा है कि WWE कि क्रिएटिव टीम पेज के टीवी एपिरियंस को लेकर सलाह ले सकती है। मंडे नाइट रॉ में जेवियर वुड्स को काफी बू किया गया था, जिससे साफ हो रहा है कि कंपनी ने इसपर कोई स्क्रिपट नहीं लिखी थी। पेज की मां ने इस मामले पर कहा था कि वो उस शख्स पर कड़ा एक्शन लेंगी जिसने इंटरनेट पर ये सब वायरल किया है। हालांकि कुछ समय बाद ट्विटर पर किया गया ये पोस्ट हटा दिया गया। फिलहाल पेज का करियर WWE में किस तरह जाएगा ये कहा जा नहीं सकता क्योंकि पेज के बॉयफ्रेंड डेल रियो ने इम्पैक्ट रैसलिंग में डेब्यू किया और हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया जिसके बाद कयास लगाया गया कि शायद पेज भी वहां दस्तक दे सकती हैं। खैर, WWE के लिए बेहतर होगा कि इन सब को भूला कर आने वाले समय पर वो ध्यान दें,क्योंकि पेज को वो गलत नहीं मान रहे है जबकि इससे पहले भी काफी स्टार्स के वीडियो इंटरनेट पर आ चुके है। उम्मीद है कि जल्द पेज को इंसाफ मिले और वो WWE में वापसी करें।