WWE अधिकारियों से मिले 2 बार के ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार

हाल ही में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय रैसलिंग लेजेंड सुशील कुमार WWE के शीर्ष अधिकारियों से मिले। ख़बर हैं कि जल्द ही सुशिल सबसे बड़ी रैसलिंग प्रोमोशन्स से जुड़ सकते हैं। ओलंपिक हीरो ने बताया कि शनिवार को उनकी मुलाकात WWE टैलेंट डेवलपमेंट के हेड कैनन सीमन से हुई। सीमन कैलिफोर्निया, ऑर्लैंडो से यहाँ पर सुशील कुमार से उनके WWE में आने की बात पर चर्चा करने आए थे। WWE से जुड़ने की ओर इशारा करते हुए, सुशील ने कहा, "WWE के हेड ऑफ़ टैलेंट एंड डेवलपमेंट से मिलकर अच्छा लगा और अब मैं अपने लिए बाकि सभी विकल्पों के बारे में सोच रहा हूँ क्योंकि मुझे अभी केवल रैसलिंग करनी है।" WWE से जुड़कर अपना एमैच्योर रैसलिंग करियर खत्म कर देंगे, इस पर इस भारतीय पहलवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं ऐसा नहीं कह रहा की मैं अमैच्योर रैसलिंग छोड़ दूंगा। मैं यहाँ पर रैसलिंग के अपने विकल्प ढून्ढ रहा हूँ।" रैसलिंग के लिए भारत बड़ा और अच्छा बाजार है और इसलिए WWE यहाँ पर अपना पैर पसारना चाहती है। यहाँ पर रैसलिंग के लाखों दर्शक मौजूद हैं और सुशील कुमार जैसे सेलिब्रिटी को जोड़कर कंपनी इसी दिशा में कदम बढ़ा रही है। WWE को भारतीय बाजार में काफी पहले से दिलचस्पी थी और इसीलिए वे पिछले चार महीने से सुशील कुमार के साथ इस विषय पर बात कर रहे थे। सुशिल कुमार के कमर्शियल डील मैनेज करने वाली कंपनी सुपर स्पोर्टस के रमन रहेजा के अनुसार अभी कुछ पक्का नहीं है और अगले महीने तक सभ चीज़ें साफ़ हो जाएगी। उन्होंने कहा, "कुछ न कुछ ज़रूर होगा। करीब महीने भर में सबकुछ साफ़ हो जाएगा। आज पहली बार कैनन और सुशील आमने-सामने मिले। वे सुशील से मिलने के लिए ऑर्लैंडो से आएं थे।" लेकिन अभी सुशील की बातचीत केवल WWE के साथ नहीं चल रही है, कई प्रोमोशन्स उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है। TNA को विकल्प बताते हुए, रहेजा ने बताया कि एमैच्योर रैसलिंग में अपना जलवा दिखाकर सुशील कुमार ने खूब वाहवाही बटोरी और अब उन्हें सामने प्रोफेशनल रैसलिंग का बड़ा मंच मिला है। हालांकि उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़कर वे एमैच्योर रैसलिंग का दरवाजा बंद नहीं कर रहे। हालांकि अभी बातचीत चल रही है, लेकिन उम्मीद है कि ये डील हो जाएगी और हम सुशील कुमार को WWE के रिंग में देख सकें। इसमें लेकिन एक महीना लग सकता है। क्या आप सुशिल कुमार को WWE के रिंग में देखना पसंद करेंगे? लेखक: लेनार्ड सुरो, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी