CageSide Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE मैनेजमेंट ब्रांड स्पलिट से काफी खुश है। इसके साथ ही वो अभी भी दोनों ब्रांड को सफल बनाने के लिए अलग-2 चीजें ट्राइ कर रहे हैं। WWE स्पलिट पिछले साल स्मैकडाउन लाइव और रॉ को अलग-2 ब्रांड बना दिया गया जिसके बाद दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स को नाम और शोहरत मिली। फैंस के चहेते सुपरस्टार्स जैसे फिन बैलर, एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस वर्ल्ड चैम्पियन बने, तो ब्रीजांगो, हीथ स्लेटर, जिंदर महल और मौजो राउली जैसे मिड कार्ड स्टार्स को भी स्पलिट के कारण काफी फायदा हुआ। विमेन्स डिवीजन में कई उभरते हुए सितारे देखने को मिले, जैसे शार्लेट, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, बेली और बैकी लिंच ने काफी नाम कमाया। साशा बैंक्स और शार्लेट ने पीपीवी के में इवेंट में जगह बनाकर इतिहास रचा। इसके साथ यह दोनों हैल इन ए सैल के अंदर लड़ने वाली पहली विमेन भी बनी। WWE ऑफिशियल्स, सुपरस्टार्स और बैकस्टेज रहने वाले नॉन रैसलिंग अधिकारी स्पलिट से काफी खुश है। दोनों ब्रांड में चल रही कहानी अलग है और फैंस भी इनसे जुड़ पा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक WWE अधिकारी दोनों ब्रांड में और भी बदलाव लाने की तैयारी में हैं। ऐसा प्रतीक हो रहा है कि WWE ऑफिशियल्स पुरी तरह से ब्रांड स्पलिट से खुश है और आने वाले समय में दोनों ब्रांड में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ब्रांड के अलग होने से फैंस को कुछ अलग मिला और फैंस काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे जाकर दोनों ब्रांड में कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे।