निश्चित ही फैंस इस आर्टिकल की हैडिंग पढ़कर काफी हैरान हुए होंगे। WWE ड्राफ्ट के बाद एलेक्सा ब्लिस ने शानदार काम किया हैं और वो दूसरे टैलंट्स के लिए प्रेरणास्रोत की तरह हैं। हालांकि WWE अधिकारी उनके काम से इतना ज्यादा खुश नहीं है। एलेक्सा ब्लिस को 2016 में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने बैकी लिंच को हराया था। एलेक्सा ब्लिस ने उसके बाद TLC पीपीवी को बैकी लिंच को मात दी और वो पहली बार विमेन्स चैम्पियन बनी। ब्लिस इसके बाद एलिमिनेशन चैंबर में नेओमी के खिलाफ टाइटल हर गई थी। हालांकि नेओमी के चोटिल होने के कारण एलेक्सा ब्लिस ने एक बार बैकी लिंच को हराकर दूसरी बार विमेन्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया। एलेक्सा ने रिंग के अंदर माइक वर्क और टॉकिंग स्मैक दोनों में अच्छा काम किया है। लेकिन WWE अधिकारी उनके इनरिंग वर्क से खुश नहीं है। ब्लिस की बैकी लिंच के अलावा किसी के साथ भी तालमेल देखने को नहीं मिल रहा है। ब्लिस और बैकी के बीच का मैच शानदार रहे है, लेकिन ऑफिशियल्स उसके लिए लिंच को जिम्मेदार मानते हैं। रोड- एजेंट्स के अनुसार मिकी जेम्स के साथ इतने समय तक टीम बनने के बावजूद भी वो इस हफ्ते अपनी पूर्व पार्टनर के खिलाफ अच्छा मैच नहीं दें सक एलेक्सा विमेन्स चैंपियनशिप को रैसलमेनिया में मल्टी विमेन मैच में डिफ़ेंड करेंगी। ब्लिस हील के तौर पर अच्छा कर रही है, लेकिन उनके फैंस के लिए यह अच्छी खबर नहीं है कि ब्लिस अबतक WWE के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। हो सकता है ब्लिस रैसलमेनिया में अपने टाइटल को ड्रॉप कर देंगी, लेकिन उन्हें 2017 खत्म होने से पहले अपने गेम में बदलाव लाना होगा।