इस हफ्ते की रॉ पर चर्चा करने के लिए बेली सबसे सही विषय थी, क्योंकि उन्हें टोरेंटो के फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। wrestlingnews.com की रिपोर्ट के अनुसार WWE के अधिकारी फैंस द्वारा बेली पर की गई नकारात्मक प्रतिक्रिया से नाखुश थे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में बेली को नाया जैक्स के खिलाफ मैच के दौरान कंधे की चोट का सामना करना पड़ा था। कंधे के आसपास सूजन होने के कारण अभी तक स्पष्ट रुप से यह नहीं पता चला कि चोट कितनी गहरी है। हालांकि जब बेली को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया तो उन्हें पता चला कि उनके कंधे में चोट है और समरस्लैम पर एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए मुकाबला करने में असर्मथ हैं। इसके बाद बेली इस हफ्ते की रॉ पर एक रिंग सैगमेंट के दौरान नज़र आई, जहां फैंस के द्वारा उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन ऐसा लगता है कि WWE को फैंस की इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी और WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस प्रतिक्रिया के कुछ हिस्से में बदलाव करने का निर्णय लिया। WWE ने इस सैगमेंट से उन सभी हिस्सों को हटाने का फैसला किया जिसमें फैंस बेली को बू करते हुए नज़र आ रहे थे। कोरी ग्रेव्स ने भी टोरंटो को "बिजारो वर्ल्ड" के नाम से इसकी तुलना की, जो कि WWE के अनाउंसर है और क्राउड के बारें में बताते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बेली को इस तरह से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE उनके कैरक्टर में कोई बदलाव करता है या नहीं। लेखक: जैक जोन्स, अनुवादक: अंकित कुमार