Karmen Petrovic and Ashante Adonis Broke Up: WWE में ऑन-स्क्रीन कपल के बीच उतार-चढाव आते हैं। इससे स्टोरीलाइन एकदम रोचक बन जाती है। NXT टीवी पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है। एक लोकप्रिय कपल अलग हो गया है और दोनों के बीच अनबन बढ़ गई है। कार्मेन पेट्रोविक (Karmen Petrovic) और अशांटे एडोनिस (Ashante Adonis), दोनों ने साल 2025 की शुरुआत में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
NXT के दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट में एडोनिस ने कार्मेन को गुलाब दिया था और फिर दोनों ने किस किया था। बाद में उन्होंने मिक्स्ड टैग टीम मैच में साथ काम किया और उनके बीच बतौर कपल अच्छा तालमेल देखने को मिला। पेट्रोविक के मैचों के दौरान अमूमन एडोनिस रिंगसाइड पर दिखाई देते थे, जहां वो अपनी पार्टनर का सपोर्ट करते थे।
29 अप्रैल 2025 को WWE NXT के एपिसोड में कार्मेन पेट्रोविक ने सोल रुका का सामना किया। इस मुकाबले में सोल की जीत हो गई। मैच में हार से कार्मेन निराश थीं और एडोनिस ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास किया। इसी बीच कार्मेन ने अपने पार्टनर के ऊपर ही किक लगा दी। यह देखकर सभी चौंक गए। उन्होंने यहां से क्लियर कर दिया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
आप नीचे उनके ब्रेकअप से जुड़ा वीडियो देख सकते हैं:
WWE दिग्गज ने कार्मेन पेट्रोविक के लिए बड़ी चीजों की संभावना जताई है
कार्मेन पेट्रोविक ने 2022 में WWE में कदम रखा था। वो इसके बाद से ही NXT ब्रांड में काम कर रही हैं और शॉन माइकल्स की लीडरशिप में दिखाई दे रही हैं। Casual Conversations पॉडकास्ट पर कुछ समय पहले ही पेट्रोविक नज़र आई थीं। इसी बीच उन्होंने माइकल्स को लेकर बात की और बताया कि उनकी काफी तारीफ हुई थी। इसी बीच शॉन ने कार्मेन के भविष्य को लेकर अच्छी बातें कही थी। उन्होंने बताया,
"शॉन माइकल्स ने मुझसे कहा, 'आपने काफी अच्छा किया। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि आपको अपना स्पॉट मिल गया है। मुझे लगता है कि आप इस चीज (रेसलिंग) को अपने हिसाब से कर सकती हैं। मेरी तरह मत रहिए। हमेशा इसका हिस्सा रहना!'"
आप नीचे उनका यह इंटरव्यू देख सकते हैं: