WrestleMania 34 में हो सकती है अंडरटेकर की वापसी

Ankit

रैसलमेनिया 33 का आखिरी मैच देखकर सभी को ये लगा की अंडरटेकर रिटायर हो गए हैं। अब Wrestlingnews. के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि शायद वो अंडरटेकर का आखिरी मैच नहीं था और वो फिर से वापसी कर सकते हैं क्योंकि WWE उन्हें ला सकती है। हालांकि अंडरटेकर ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हार के बाद अपने रैसलिंग गीयर रैसलमेनिया के रिंग में रखे थे तब साफ किया था कि उनका काम खत्म हो चुका है। मैच के बाद अंडरटेकर अपनी पत्नी से मिले थे जो रिंग साइड पर थी। अंडरटेकर ने हिप सर्जरी के कारण इस साल की रैसलमेनिया के बाद ब्रेक लिया है। रैसलमेनिया में जब अंडरटेकर ने हिस्सा लिया था तब वो पूरी तरह से फिट नहीं थे। हालांकि अब सर्जरी नहीं होने वाली है जबकि डॉक्टर्स के मुताबिक अब ऑर्थोपेडिक ट्रिटमेंट होगा। WWE ने अंडरटेकर की वापसी के लिए अपर दरवाजें हमेशा खोले हुए हैं, दरअसल कई सुपरस्टार्स ने हिप सर्जरी के बाद भी रिंग में वापसी की है जिससे टेकर की भी उम्मीद कायम है। बैकस्टेज कहा जा रहा है कि अंडरटेकर का काम खत्म हो चुका है लेकिन किसी ने भी उम्मीद छोड़ी नहीं है। मंडे नाइट रॉ में माइकल कोल ने रोमन रेंस के मैच में कमेंट्री करते हुए अंडरटेकर का नाम लिया था। कमेंट्री से लग रहा है कि उन्हें सक्त आदेश दिए गए है कि वो सिर्फ अंडरटेकर के नाम का इस्तेमाल करें बल्कि पूरी जानकारी ना दें। अंडरटेकर किसी तरह वापसी के लिए तैयार हो जाते है और रैसलमेनिया 34 में दस्तक देते है तो विंस और WWE की ताकत ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि सभी फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल चल रहा है कि अगर अंडरटेकर वापसी करते हैं तो ग्रेड स्टेज पर इस बार किसके खिलाफ लड़ेंगे, खैर विरोधी चाहे कोई भी हो अंडरटेकर की वापसी ही फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है।