Cageside Seats के मुताबिक WWE आने वाले समय में गोल्डबर्ग को आगे के लिए साइन कर सकती है। गोल्डबर्ग का फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 33 के बाद खत्म हो जाएगा। हालांकि अगले हफ्ते की रॉ में गोल्डबर्ग का आखिरी एपिसोड होगा उसके बाद रैसलमेनिया में दस्तक देंगे लेकिन अब उम्मीद है कि गोल्डबर्ग आने वाले समय में फैंस उन्हें दख पाएंगे। गोल्डबर्ग को सबसे पहले WWE ने WWE 2K17 गेम के लिए साइन किया गया था। जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज के लिए गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर ने चैलेंज किया था। सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने लैसनर पर जीत दर्ज की उसके बाद कंपनी ने गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया था। अब गोल्डबर्ग का सामना रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के होने वाला है जिसमें कहा जा रहा है कि लैसनर जीत कर अपनी हार का बदला लेंगे। अगर अब WWE गोल्डबर्ग के साथ कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दे दी है तो शायद जिस तरह से वो अभी पीपीवी में लड़ रहे है वैसे ही आने वाले समय में लड़ते दिखेंंगे। अगर ऐसा प्लान सामने आता है तो रैसलमेनिया के प्लान भी बदल सकते है। जैसा WWE अभी गोल्डबर्ग के साथ करने का सोच रहा है वैसा ही कुछ 2015 में की रैसलमेनिया 31 के बाद हो चुका है, जब लैसनर को फुलटाइम UFC के लिए जाना था। उस वक्त भी लैसनर पीपीवी में मैच लड़ते थे लेकिन बाकी शो में कम आते थे। गोल्डबर्ग के लिए ऐलान जल्द हो सकता है। खैर, गोल्डबर्ग ने जब से कंपनी में वापसी की है तभी से हर किसी फैंस को हर वक्त उनकी एंट्री का इंतजार होता है। कुछ समय से गोल्डबर्ग रॉ में दस्तक दे रहे है जिसको फैंस ने पंसद भी किया है। हालांकि, फास्टलेन में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को हरा कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीता था। जिसके बाद से रैसलमेनिया पर लैजेंड की निगाहें है, कहा जा रहा है कि लैसनर इस बार गोल्डबर्ग को मात दे देंगे लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि ग्रैंड स्टेज पर क्या होता है और किस तरह से कंपनी प्लान में बदलाव करती है लेकिन एक बात तो तय है कि फ्यूचर चाहे कैसा भी हो ग्रैंड स्टेज पर जब ये दोनों दिग्गज भिड़ेंगे तो रोमांचक नजारा होगा।