2025 की शुरुआत में शोक में डूबा रेसलिंग वर्ल्ड, दिग्गज के निधन से पसरा मातम, WWE ने दिया ट्रिब्यूट

WWE
WWE ने पूर्व चैंपियन को लेकर जताया दुख (Photo: WWE.com)

WWE Paid Tribute To Sweet Daddy Siki: साल 2025 की शुरुआत WWE यूनिवर्स और रेसलिंग जगत के लिए अच्छी नहीं रही है। पहले ही दिन इतनी बड़ी खबर आई कि सभी शोक में डूब गए हैं। आपको बता दें स्वीट डैडी सिकी (Sweet Daddy Siki) का एक महान क्रॉसओवर करियर के बाद निधन हो गया है। 91 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिकी ने ऐज और क्रिश्चियन केज जैसे बड़े स्टार्स को ट्रेनिंग दी थी। WWE ने एक खास स्टेटमेंट जारी करते हुए सिकी को ट्रिब्यूट दिया।

Ad

स्वीट डैडी सिकी का जन्म 16 जून, 1933 को मोंटगोमरी, टेक्सस में एल्किन जेम्स के रूप में हुआ था। उन्होंने 1955 में न्यू मेक्सिको मे रेसलिंग की शुरुआत की थी। हालांकि, वो 1961 के बाद से हमेशा टोरंटो से बाहर ही रहे। Slam Wrestling के अनुसार अमेरिकी सेना के दिग्गज का हंबर हॉस्पिटल में डिमेंशिया से जुड़ी समस्याओं के कारण निधन हो गया। इस चीज से वो पिछले कई सालों से परेशान चल रहे थे।

सिकी के बेटे रेग जेम्स ने बताया कि उनके पिता ने एक लंंबी जिंदगी जी है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पिता ने हमेशा वो ही किया जो वो चाहते थे। सिकी का रेसलिंग में अच्छा करियर रहा। बहुत कम समय में उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। दुनिया भर में उन्हें हमेशा फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। सिकी ने 1960 और 70 के दशक में कनाडाई प्रमोशन में खूब नाम कमाया। उन्होंने टोरंटो में सुली जिम में ऐज और क्रिश्चियन केज जैसे दिग्गजों को ट्रेनिंग दी। सिकी के निधन पर ऐज भी निराश दिखे और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Ad

WWE ने दिग्गज के निधन पर जताया शोक

WWE ने पूर्व WWC नॉर्थ अमेरिकन हैवीवेट चैंपियन को ट्रिब्यूट देते हुए लिखा,

WWE को ये जानकर दुख हुआ कि स्वीट डैडी सिकी का निधन हो गया है। सिकी ने 1960 और 70 के दशक में Maple Leaf रेसलिंग, Grand Prix रेसलिंग और Stampede रेसलिंग में नाम कमाया। उन्होंने कनाडा के टोरंटो में सुली जिम में कई रेसलर्स को ट्रेनिंग दी, जिनमें ऐज और क्रिश्चियन केज शामिल हैं। WWE सिकी की फैमिली, दोस्तों और फैंस के प्रति संवेदना प्रकट करता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications