WWE ने पेज को 60 दिनों के लिए सस्पेंड किया

WWE ने ताज़ा बयान जारी करते हुए ये कहा है कि पेज को 60 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले अगस्त में भी पेज को WWE की टैलेंट वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया था। कुछ ही दिनों में दोबारा टैलेंट वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण WWE ने ये सख्त कदम उठाया है। पेज वैसे भी पिछले कुछ समय से WWE से बाहर चल रही थी और अब उनकी वापसी में और समय लगेगा।

पिछली बार जब अगस्त में WWE ने पेज को सस्पेंड किया था, तब साथ में उनके बॉयफ्रेंड एल्बर्टो डेल रियो को भी सस्पेंड किया गया था। गौरतलब है कि WWE को इन दोनों के रिलेशन से दिक्कतें थी और इसी वजह से इतना कड़ा कदम उठाया गया था। अब जबकि डेल रियो WWE से जा चुके हैं, ऐसे में पेज की वापसी में हो रही देरी इस बात का संकेत भी हो सकती है कि कहीं वो भी WWE से न चली जाएँ। वैसे ड्राफ्ट के दौरान पेज को रॉ में शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद वो कंधे और कमर की चोट की वजह से WWE से बाहर चल रही हैं। उन्हें काफी दिनों से मेन रोस्टर में नहीं देखा गया है। पिछले दिनों ये भी खबर आई थी कि पेज के गर्दन की सर्जरी होगी। पेज ने ट्विटर पर अपनी चोट के बारे में जानकारी दीथी और उन्होंने लिखा था कि उन्हें अपनी गर्दन की चोट की सर्जरी करानी है, ताकि वो जल्द से जल्द वापसी कर सकें। लेकिन अब उन्हें कम से कम 60 दिनों तक और WWE से बाहर रहना होगा। पिछले कुछ महीनों में WWE अपनी वेलनेस पॉलिसी को लेकर काफी गंभीर रहा है और रोमन रेन्स जैसे सुपरस्टार को भी 30 दिनों तक WWE से बाहर रहना पड़ा था।