WWE की मालिकाना कंपनी का धमाकेदार ऐलान, इस देश में करेंगे नई शुरुआत, Triple H ने तोड़ी चुप्पी

WWE
ट्रिपल एच की आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Triple H Reaction: WWE और UFC की मूल कंपनी TKO ग्रुप एक बड़ा कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सऊदी अरब में एक बॉक्सिंग प्रमोशन को लेकर दोनों तरफ से हाथ बढ़ाया गया है। सऊदी और TKO की पार्टनरशिप से बहुत फायदा होने वाला है। खासतौर पर रेसलिंग को आगे जाकर तगड़ा बढ़ावा मिलेगा। इससे सऊदी का भी खेल जगत में तगड़ा विस्तार होगा। WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Ad

आपको बता दें TKO और सऊदी जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष तुर्की अललशिक के बीच मल्टी ईयर डील तय हुई है। प्रमोशन का पूरा प्रबंध UFC प्रेसिडेंट डैना वाइट और WWE प्रेसिडेंट निक खान द्वारा किया जाएगा। वहीं TKO दैनिक कार्यो की देखरेख करेगा। इस डील को लेकर सभी ने खुशी जताई है। हालांकि, अभी प्रमोशन के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। TKO ने इस बात की पुष्टि जरूर की है कि 2026 से प्रोग्राम का आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।

Ad

TKO और सऊदी अरब द्वारा की गई इस ऐतिहासिक डील से ट्रिपल एच भी खुश नज़र आए हैं। उन्होंने TKO और फायर इमोजी डालकर उत्साह दिखाया है।

Ad

WWE फैंस की नज़रें WrestleMania 41 पर हैं

ट्रिपल एच ने अपने काम से अभी तक सभी को प्रभावित किया है। वो लगातार तोहफे दे रहे हैं। हाल ही में हुए Elimination Chamber को तगड़ी सफलता मिली है। जॉन सीना के हील टर्न ने तो सभी को चौंका दिया है। अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान उन्होंने ये कारनामा कर रेसलिंग जगत में भूचाल ला दिया है। द रॉक भी उस दौरान रिंग में मौजूद थे। फैंस की नज़रें अब WrestleMania 41 पर हैं। कंपनी द्वारा कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है।

WrestleMania 41 मेंं कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। गुंथर और जे उसो के बीच भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। टिफनी स्ट्रैटन अपनी विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इसके अलावा बियांका ब्लेयर और इयो स्काई के बीच भी विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच होगा। बहुत जल्द कुछ और मैचों की घोषणा भी की जा सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications