3- नई फिउड की शुरुआत
Ad
एक दिलचस्प बात जिसके ऊपर ध्यान देना चाहिए कि WWE के पास फिन बैलर और मिज के लिए कपि प्लान ही नहीं है। फिन बैलर अब तक मेन रोस्टर में हारे नहीं है, लेकिन उन्हें अब तक कोई अच्छा मौका दिया नहीं गया। मिज रॉ में एक बड़ा रोल निभा सकते हैं, लेकिन अभी भी वो स्मैकडाउन लाइव से डीन एम्ब्रोज़ के साथ दुश्मनी को आगे लेकर जा रहे हैं। इस मिज टीवी का सदस्य बनने का मतलब है कि एक नई फिउड की शुरूआत। इससे इन दोनों स्टार्स को ही फायदा होगा और बैलर अपने डीमन अवतार में भी वापस आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor