4- क्या रॉलिंस अपना बदला लेंगे?
Ad
सैथ रॉलिंस हाल में एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें इंडी के समय वो समोआ जो से भिड़े थे। सालों बाद अब यह दोनों स्टार्स एक बार फिर आमने सामने होंगे, वो भी एक पीपीवी में। इस मैच में इन दोनों को जीत की सख्त जरूरत है। रॉलिंस लगातार अपनी लय खो रहे हैं और अब वो टाइटल सीन में भी नहीं है। समोआ जो भी अबतक क्लीन नहीं हारे हैं, लेकिन उन्हें अपनी जीत की लय को जारी रखना होगा। केविन ओवंस और क्रिस जैरिको को छोड़ दिया जाए, तो इस पीपीवी का सबसे अच्छा मैच होने वाला है ।
Edited by Staff Editor