5- रेंस किसी भी प्रकार की चुनौती पेश कर पाएंगे
Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय अलग ही फॉर्म में हैं और उन्हें रौक पाना मुश्किल है। उन्होंने अपने विरोधियों को तहस नहस कर दिया और उनके सामने कोई भी नहीं टिक पा रहा। रोमन रेंस बदले के इरादे से पेबैक में आएंगे। स्ट्रोमैन के पास लय है और वो रिंग में अंदर शानदार काम कर रहे हैं। इस हार का मतलब होगा कि उनकी लय को तोड़ना। देखना होगा कि रेंस इस मैच में क्या कर पाते हैं?
Edited by Staff Editor