WWE Payback 2017: किसको हुआ सबसे ज्यादा फायदा और नुकसान ?

c-oxpluv0aampwi-1493628993-800

लूज़र: बेली

20170430_payback_vid_rawwomens-f5387371f879ab86fdbdf339f97d6ccf-1493628910-800

WWE में अब ये एक चलन बन गया है, जहाँ पर आप होमटाउन क्राउड के सामने उनके ही फेवरेट को हरवा देते हो। इसकी वजह से चैंपियनशिप की वैल्यू भी घटती है, और WWE की क्रिएटिव राइटिंग पर भी सवाल उठते हैं। ये सोचकर ही कितना अजीब लगता है, कि एक रैसलर रैसलमेनिया 33 में टाइटल जीतता है, और पेबैक पर हार जाता है। एलेक्सा वैसे एक अच्छी कंपटीटर हैं और उनके जीतने से इस मैच को और इस डिवीज़न को फायदा ही होगा।