लूज़र: केविन ओवन्स
एक वेटेरन जो अगले हफ्ते से शो से नदारद रहेगा, उसको एक पे-पर-व्यू पर जिताने का क्या फायदा? आखिरकार, इससे केविन ही कमज़ोर दिखते हैं, और चैंपियनशिप की गरिमा को भी ठेस पहुँचती है। हम सब जानते हैं कि जेरिको ये टाइटल स्मैकडाउन पर हार जाएंगे, तो फिर ये सब करके क्या मिला? क्या इससे आप केविन को और ताकतवर दिखाना चाहते हैं? पर क्या वो मकसद इस तरह से एक स्टोरीलाइन को ट्विस्ट करके मिल पायेगा? ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा।
Edited by Staff Editor