विनर: सैथ रॉलिन्स और समोआ जो
अगर एक ऐसा मैच चल रहा हो जिसमें आपके दोनो फेवरेट लड़ रहे हों, तो आप भी असमंजस में आ जाते हैं कि अंजाम क्या होगा, और क्या उसमें वो मज़ा आएगा? इस पूरे मैच को WWE ने बहुत ही अच्छे से बुक किया था, और इसके लिए उन्हें बधाई भी दी जानी चाहिए। उन्होंने समोआ को एक बहुत ही ताकतवर इंसान की तरह प्रोजेक्ट किया और वो वैसे हैं भी, तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सैथ को ये मैच जिताकर एक और अच्छी फाइट की नींव भी रख दी। आनेवाले वक़्त में ये दोनों और भी जबरदस्त परफॉर्म करेंगे, यही उम्मीद है।
Edited by Staff Editor