WWE Payback पर होने वाले मैचों की भविष्यवाणी और विश्लेषण

big-cass-enzo-the-club-payback-kickoff-1493267643-800 (1)

रैसलमेनिया 33 के बाद पहले पीपीवी पेबैक के शुरु होने में अब बस थोड़ा सा समय रह गया है। इसको देखते हुए यह सही समय है कि हम कार्ड पर होने वाले सभी मैचों के बारे में बात करें और इसके साथ ही आपको बताते हैं कि इन मैचों में संभवत: किसकी जीत हो सकती है। इसमें हम पेबैक पर तय मैचों और संभावित मैचों के बारें में बात करेंगे, साथ ही इस स्टेज पर होने वाले मैचों की भविष्यवाणी और विश्लेषण भी करेंगे। सबसे पहले आपको पेबैक पर होने वाले मैचों की पूरी जानकारी देते हैं।

Ad
मैच नंबर मैच के प्रतिभागी मैच की शर्त
प्री-शो एंजो और बिग कैस बनाम कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज टैग-टीम मैच
1 नेविल (c) बनाम ऑस्टिन एरीज WWE क्रूज़वेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
2 हार्डी बॉयज़(c) बनाम शेमस और सिज़ेरो WWE रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप मैच
3 सैथ रॉलिंस बनाम समोआ जो सिंगल्स मैच
4 केविन ओवंस (c) बनाम क्रिस जैरिको WWE यूनाइटेड चैंपियशिप के लिए सिंगल्स मैच
5 बेली (c) बनाम एलेक्सा ब्लिस WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
6 रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन सिंगल्स मैच
7 रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट हाउस ऑफ हॉरर मैच
पेबैक पर होने वाले मैचों की भविष्यवाणी और विश्लेषण:

एंजो और बिग कैस बनाम कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज (किकऑफ मैच)

WWE फास्टलेन 2017 पर ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने WWE रॉ टैग-टीम चैंपियशिप के लिए एंजो और बिग कैस को हराया था। अब इसके बाद दोनों पेबैक पर आमने सामने होंगे। दोनों ही टीेमें इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे और मंडे नाइट रॉ पर टॉप टैग टीम के रुप में बनने की कोशिश करेंगे। इस मैच में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की जीतने की उम्मीद है। इस डिवीजन को एक टॉप हील टैग-टीम की जरुरत है और द क्लब इसके लिए बिल्कुल फिट है। अनुमान- द कल्ब की जीत

नेविल (c) बनाम ऑस्टिन एरीज (WWE क्रूज़वेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

maxresdefault-1-1493267312-800

रैसलमेनिया 33 पर WWE क्रूज़वेट चैंपियनशिप के ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें नेविल की जीत हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा लगातार चली आ रही है, और अब इनके बीच पेबैक पर WWE क्रूज़वेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच तय है। पिछली बार जब इनके बीच मुकाबला हुआ था, तब नेविल को पुश मिला था, लेकिन इस बार इसे बदलने की जरुरत है। इस बार WWE क्रूज़वेट चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन एरीज हकदार हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार ऑस्टिन एरीज की जीत होगी। अनुमान- ऑस्टिन एरीज़ की जीत

हार्डी बॉयज़(c) बनाम शेमस और सिज़ेरो (WWE रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप मैच)

maxresdefault-1493267351-800

रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बॉयज़ के वापसी के बाद वह पेबैक पर एक बार फिर WWE रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप मैच के लिए टैग-टीम मैच के लिए शेमस और सिज़रो के आमने-सामने होंगे। इस मैच में हार्डी बॉयज को जीत हासिल करनी चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं। वही दूसरी ओर उम्मीद है कि वह टाइटल ड्रॉप भी कर सकते हैं। अनुमान-हार्डी बॉयज़ की जीत

सैथ रॉलिंस बनाम समोआ जो (सिंगल्स मैच)

rollins-vs-joe-payback-1492899387-800-1493267531-800

लंबे समय से सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच रिंग में आने के लिए विवाद चल रहा है, इसके बाद अब पेबैक पर दोनों एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार है। रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भी सैथ की नजर समोआ जो के खिलाफ मैच जीतने पर होगी। वहीं समोआ जो को मेन रोस्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इसमें जीत हासिल करनी होगी, और हमें उम्मीद है कि वह जीत के साथ रिंग से बाहर निकलेंगे। अनुमान-समोआ जो की जीत

केविन ओवंस बनाम क्रिस जैरिको (WWE यूनाइटेड चैंपियशिप के लिए सिंगल्स मैच)

20170403_1920x1080_payback_kojericho-d7ff83bb3235901934c1067813e68830-1491312035-800-1493267690-800

लंबे समय से क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच चली आ रही स्टोरीलाइन अब खत्म होने की कगार पर है। दो सबसे अच्छे दोस्तों के बीच रैसलमेनिया 33 पर WWE यूनाइटेड चैंपियशिप के लिए मुकाबला हुआ था, जिसमें केविन ओवंस ने जीत हासिल की थी, इसके बाद अब पेबैक पर दोनों WWE यूनाइटेड चैंपियशिप के लिए मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। जैरिको के संगीत की दुनिया में करियर बनाने को देखते हुए इस मैच में केविन की जीत होनी चाहिए और हमें लगता है कि इसका तुक बनता है कि केविन ओवंस की फिर से जीत हो। केविन की इस जीत से स्मैकडाउन पर उनके और एजे स्टाइल्स के बीच फिउड को बल मिलेगा। अनुमान-केविन ओवंस की जीत

बेली बनाम एलेक्सा ब्लिस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

20170417_1920x1080_payback_bayleyalexa2-6d1d2a74a501505caf7fd6541466da8f-1493267416-800

पेबैक 2017 पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और एलेक्सा ब्लिस के मुकाबला होगा। बेली ने रैसलमेनिया 33 पर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए फेटल फोर वे मैच में शार्लेट, नाया, साशा बैंक को हराकर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। पेबैक पर होने वाले इस मैच में बेली के चैंपियन बनने की उम्मीद है। पिछले एक साल से यह टाइटस बेली, शार्लेट और साशा बैंक के आता जाता रहा है और अब समय आ गया है कि टाइटल को किसी के पास कुछ समय के लिए स्थिर रखा जाए। अनुमान-बेली की जीत

रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (सिंगल्स मैच)

7e67c6be60cf5c99f0a961058eb74338_crop_exact-1493267459-800

फास्टलेन 2017 पर रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा दिया था। इसके बाद एक बार फिर दोनों पेबैक एक सिंगल्स मैच के लिए आमना- सामना करने के लिए तैयार हैं। दो हफ्ते पहले रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक खतरनाक विवाद देखा गया, जिसके बाद इस फिउड में दिलचस्पी और बढ़ गई है। पेबैक पर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले सिंगल मैच में रोमन रेंस के जीतने की उम्मीद है, और हमें लगता है कि इस मैच में रोमन रेंस की ही जीत होगी। अनुमान- रोमन रेंस की जीत

रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट (हाउस ऑफ हॉरर मैच)

bray-wyatt-vs-randy-orton.-1493267712-800

WWE पेबैक 2017 पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट हाउस ऑफ हॉरर मैच में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं जोकि मेन इवेंट पर होगा। सबसे अलग बात यह है कि यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा, इसका कारण हाल ही के एपिसोड में जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन से बेल्ट लेकर चले गए। यह मैच एक नॉन टाइटल होगा, इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि यहां पर ब्रे वायट की जीत होनी चाहिए, हम उम्मीद करते हैं कि यहां पर ब्रे वायट आखिरकार रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल करेंगे। अनुमान- ब्रे वायट की जीत लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications