केविन ओवंस बनाम क्रिस जैरिको (WWE यूनाइटेड चैंपियशिप के लिए सिंगल्स मैच)
Ad
लंबे समय से क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच चली आ रही स्टोरीलाइन अब खत्म होने की कगार पर है। दो सबसे अच्छे दोस्तों के बीच रैसलमेनिया 33 पर WWE यूनाइटेड चैंपियशिप के लिए मुकाबला हुआ था, जिसमें केविन ओवंस ने जीत हासिल की थी, इसके बाद अब पेबैक पर दोनों WWE यूनाइटेड चैंपियशिप के लिए मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। जैरिको के संगीत की दुनिया में करियर बनाने को देखते हुए इस मैच में केविन की जीत होनी चाहिए और हमें लगता है कि इसका तुक बनता है कि केविन ओवंस की फिर से जीत हो। केविन की इस जीत से स्मैकडाउन पर उनके और एजे स्टाइल्स के बीच फिउड को बल मिलेगा। अनुमान-केविन ओवंस की जीत
Edited by Staff Editor