रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट (हाउस ऑफ हॉरर मैच)
Ad
WWE पेबैक 2017 पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट हाउस ऑफ हॉरर मैच में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं जोकि मेन इवेंट पर होगा। सबसे अलग बात यह है कि यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा, इसका कारण हाल ही के एपिसोड में जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन से बेल्ट लेकर चले गए। यह मैच एक नॉन टाइटल होगा, इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि यहां पर ब्रे वायट की जीत होनी चाहिए, हम उम्मीद करते हैं कि यहां पर ब्रे वायट आखिरकार रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल करेंगे। अनुमान- ब्रे वायट की जीत लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor