समरस्लैम 2020 में रोमन रेंस चौंकाने वाली वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया था। इसके बाद पेबैक पीपीवी के लिए रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला बुक कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर बुरी तरह से हमला कियापेबैक पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल के लिए शानदार मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले की शुरूआत फीन्ड की एंट्री से हुई। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अचानक रिंग में एंट्री करते हुए द फीन्ड पर अटैक कर दिया। View this post on Instagram The #BigDog runs the yard once again! @romanreigns is the new #UniversalChampion! #WWEPayback A post shared by WWE (@wwe) on Aug 30, 2020 at 6:45pm PDTरोमन रेंस की इस मैच में एंट्री से पहले द फीन्ड और स्ट्रोमैन एक दूसरे पर बुरी तरह से हमला कर चुके थे। इसके बाद रिंग में रोमन रेंस की एंट्री होती है। रोमन पहले द फीन्ड को अपना निशाना बनाता है और फिर स्ट्रोमैन को। आखिर में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।एक हफ्ते पहले समरस्लैम में द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और अब पेबैक में रोमन रेंस नए चैंपियन बन गए हैं। इस ऑर्टिकल में हम रोमन रेंस के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 कारणों पर नज़र डालेंगे।5. इस जीत से रोमन रेंस काफी हद तक एक हील के रूप में बदल गए हैंBELIEVE THIS. #WWEPayback #AndNew #UniversalTitle @HeymanHustle @WWERomanReigns pic.twitter.com/hMuSSOTuwu— WWE (@WWE) August 31, 2020भले ही आप इस बात से सहमत न हो लेकिन इस जीत से रोमन रेंस हील बनने की ओर कदम बढ़ा दिए है। रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार को कोई भी फैंस हील बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं लेकिन WWE ने पेबैक में उन्हें जिस तरह से बुक किया उससे वह किसी हील से कम नहीं लग रहे थे।पेबैक पीपीवी पर रेट्रीब्यूशन की एंट्री देखने को नहीं मिली जो की एक हील के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में WWE का इशारा साफ है कि रोमन रेंस पेबैक में हील के रूप में नज़र आए और आने वाले समय में वह एक बड़े हील बनने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा