WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को मौजूदा समय में कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जा सकता है। उन्होंने चैंपियन रहते हुए काफी प्रभावित किया है और कई सारे दिग्गजों को हराया है। वो पेबैक (Payback) 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और अब उन्हें टाइटल को अपने पास रखते हुए 364 दिन पूरे हो चुके हैं। WWE Payback में रोमन रेंस ने जीता था यूनिवर्सल टाइटलRoman Reigns won the Universal Championship on August 30 at Payback. For the past year, he has been one of the best characters in all of pro wrestling. WWE does a lot of dumb shit but pushing him like this was the best decision. Acknowledge your Tribal Chief. pic.twitter.com/js3QD5wccv— "Doc" Chris Mueller (@BR_Doctor) August 29, 2021WWE SummerSlam 2020 में द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इस मैच के बाद रोमन रेंस ने वापसी करते हुए दोनों ही सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर दी थी। वो अपने सिंगल्स करियर में पहली बार हील के तौर पर नजर आ रहे थे। WWE ने Payback 2020 के लिए रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच टाइटल मैच तय किया। WWE के मालिक विंस मैकमैहन ने एडम पीयर्स को तीनों सुपरस्टार्स की साइन लाने के लिए कहा। वायट और स्ट्रोमैन की साइन लेने के बाद वो रोमन रेंस के पास गए। इस दौरान पता चला कि पॉल हेमन उनके साथ आ चुके हैं। रोमन ने कहा कि वो Payback में नजर आएंगे लेकिन उन्होंने इस दौरान कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। WWE Payback 2020 के मेन इवेंट में आखिर वो आमने-सामने आए। मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड आपस में लड़ते रहे। इस दौरान रेंस नहीं आए और मैच आधिकारिक रूप से शुरू भी हो गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड ने मिलकर कई जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया और एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी।उन्होंने पूरी एरिना का इस्तेमाल किया। मैच में एक समय आया जब द फीन्ड ने स्ट्रोमैन पर टॉप रोप से सुपरप्लेक्स लगा दिया। इसी वजह से रिंग टूट गई और इसके बाद रोमन रेंस ने एंट्री की। वो एक चेयर लेकर आए और कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए आधिकारिक रूप से मैच में जगह बनाई। रोमन रेंस ने पहले दोनों को पिन किया लेकिन वो सफल नहीं हुए। Roman reigns win wwe universal championship at payback 2020 2x time wwe universal champion roman reigns pic.twitter.com/fAn5PtOMQE— 🌹🌹Faizan Khan the🔥🔥king 👑👑khan😎😎 (@FaizanK74102687) September 11, 2020इसके बाद उन्होंने स्ट्रोमैन पर कई चेयर शॉट्स लगाए और पिन किया। हालांकिअंत में उन्होंने किकआउट कर दिया। रोमन ने फीन्ड पर चेयर से हमला करने की कोशिश लेकिन द फीन्ड ने उनपर मैंडेबल क्लॉ लगाया। हालांकि, रेंस ने उनपर लौ-ब्लो लगा दिया। उन्होंने फिर स्ट्रोमैन पर स्पीयर लगाया और मैच में जीत दर्ज करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती।