WWE ने Payback 2023 में Cody Rhodes को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान, अमेरिकन नाइटमेयर मचाएंगे बवाल?

कोडी रोड्स इस वक्त Raw का हिस्सा हैं
कोडी रोड्स इस वक्त Raw का हिस्सा हैं

Cody Rhodes: कोडी रोड्स द्वारा WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में ब्रॉक लैसनर को हराए जाने के बाद ऐसा लगा था कि कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं है। ऐसा लग रहा है कि पेबैक (Payback) 2023 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को लेकर किए गए चौंकाने वाले ऐलान के जरिए अब यह चीज़ कंफर्म हो चुकी है। बता दें, कोडी रोड्स इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में मौजूद थे।

ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में ऐलान हुआ कि कोडी रोड्स Payback 2023 में ग्रेसन वॉलर के शो पर गेस्ट के रूप में नज़र आएंगे। देखा जाए तो ग्रेसन वॉलर मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ऐज, जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और उनके लिए कोडी रोड्स को भी होस्ट करना बड़ी बात होगी। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स का WrestleMania 40 में एक बार फिर रोमन रेंस से सामना हो सकता है।

हालांकि, अमेरिकन नाइटमेयर का फिलहाल कुछ खास तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और अगस्त के महीने में वो कुछ मौकों पर जजमेंट डे के साथ Raw को मेन इवेंट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। उम्मीद है कि WWE कोडी रोड्स को Payback 2023 के बाद बेहतर तरीके से इस्तेमाल करेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस वक्त कोडी रोड्स टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। अगर कोडी रोड्स को आने वाले समय में भी बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा नहीं बनाया जाता है तो इससे उनके मोमेंटम में कमी आ सकती है।

WWE Payback 2023 में कोडी रोड्स मचाएंगे बवाल?

ग्रेसन वॉलर हील सुपरस्टार हैं, इसलिए वो उनके शो पर नज़र आने वाले गेस्ट पर भी तंज कसने से पीछे नहीं हटते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि ग्रेसन वॉलर Payback 2023 में अपने टॉक शो के दौरान कोडी रोड्स की बेइज्जती करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करना ग्रेसन वॉलर को भारी पड़ सकता है।

संभव है कि ग्रेसन वॉलर को सबक सिखाने के लिए कोडी रोड्स उनपर जबरदस्त हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि WWE Payback 2023 में ही कोडी रोड्स और ग्रेसन वॉलर के बीच मैच बुक करने का फैसला करती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now