WWE Payback रिजल्ट्स: खतरनाक मैच में मचे बवाल के बीच मिले नए चैंपियंस, John Cena के दिखे अनोखे रूप, Roman Reigns के भाई को लेकर चौंकाने वाला ऐलान

WWE
WWE Payback 2023 काफी ज्यादा यादगार रहा

WWE Payback: पेबैक (Payback) प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत हो चुका है और शो काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। स्टील केज मैच के साथ शो की शुरुआत हुई और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के साथ इवेंट का अंत देखने को मिला। इसके अलावा जॉन सीना के अलग-अलग रूप देखने को मिले। साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई को लेकर चौंकाने वाला ऐलान भी हुआ। अब बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं Payback के रिजल्ट्स पर:

#) WWE Payback 2023 की शुरुआत Trish Stratus vs Becky Lynch (स्टील केज मुकाबला)

स्टील केज मैच के साथ Payback प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत हुई। शो को शुरू करने के लिए यह सबसे बढ़िया मुकाबला था और इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस ने एक दूसरे को हराने के लिए भरपूर प्रयास किए। इस बीच ज़ोई स्टार्क ने भी मैच में दखल देते हुए स्ट्रेटस की मदद करने की कोशिश की। हालांकि इसका मैच के नतीजे पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और अंत में बैकी ने पहले स्टार्क और फिर स्ट्रेटस पर मैनहैंडल स्लैम लगाते हुए इस मैच में जीत दर्ज की। मैच के बाद स्ट्रेटस ने स्टार्क को रिंग के बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन ज़ोई का सब्र टूटा और उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस पर Z360 मूव लगाया।

विजेता: बैकी लिंच ने ट्रिश स्ट्रेटस को हराया

#) WWE दिग्गज John Cena का Payback 2023 में सैगमेंट

जॉन सीना ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ किया है, लेकिन वो पहली बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच उन्होंने ऐलान किया कि वो शो को खास बनाने के लिए एलए नाइट vs द मिज़ मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनेंगे। मिज़ ने एंट्री की और सीना पर निशाना साधते हुए पूर्व चैंपियन के प्लान को बदलने का प्रयास किया। हालांकि इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली और एलए नाइट की भी एंट्री हुई।

#) WWE Payback 2023 में The Miz vs LA Knight (John Cena स्पेशल गेस्ट रेफरी)

द मिज़ और एलए नाइट के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। शुरुआत में मिज़ ने भागने का प्रयास किया, लेकिन नाइट उन्हें रिंग के अंदर लेकर आए। सीना ने भी बतौर गेस्ट रेफरी शानदार काम किया और इस बीच मिज़ और एलए नाइट उनसे नाराज दिखाई दिए। अंत में नाइट ने द मिज़ को पिन करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया। मैच के बाद एंट्रैंस रैंप पर सीना और नाइट ने एक दूसरे से हाथ मिलाया, साथ ही सीना ने नाइट का हाथ उठाते हुए उनके प्रति सम्मान दिखाया।

विजेता: एलए नाइट ने द मिज़ को हराया।

#) WWE Payback 2023 में रे मिस्टीरियो vs ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियनशिप मैच)

यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान शुरुआत में ऑस्टिन थ्योरी का पलड़ा काफी ज्यादा भारी रहा। इस बीच रे मिस्टीरियो ने भी हार नहीं मानी और जबरदस्त तरीके से पलटवार किया। ऑस्टिन ने रे का मास्क उतारने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली। थ्योरी और मिस्टीरियो ने एक दूसरे को पिन करने का काफी प्रयास किया। अंत में मिस्टीरियो ने पहले 619 लगाया और टॉप रोप से मूव मिस करने के बाद उन्होंने थ्योरी को रोलअप करते हुए मैच को जीत लिया। मैच के बाद रे मिस्टीरियो ने LWO मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट किया।

विजेता: रे मिस्टीरियो ने यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया

#) WWE Payback में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ स्ट्रीट फाइट मैच काफी ज्यादा खतरनाक साबित हुआ। मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। इस दौरान स्टील चेयर, केंडो स्टिक, ड्रम, टेबल हर एक हथियार का इस्तेमाल हुआ। इस बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी दखल देते हुए जजमेंट डे मेंबर्स की मदद करने की कोशिश की। हालांकि ओवेंस और ज़ेन ने तमाम मुश्किलों के बावजूद जबरदस्त फाइटबैक किया। ज़ेन ने प्रीस्ट को रिंग में हैलुवा किक दे दिया था और जब वो पिन करने गए तभी जेडी मैकडॉनघ ने आकर पिन को तोड़ा। केविन ओवेंस ने मैकडॉनघ पर अटैक किया, लेकिन इस बीच रिप्ली ने ओवेंस को बैरिकेड पर जबरदस्त स्पीयर दे दिया। रिंग में ज़ेन ने बैलर पर हैलुवा किक लगाई, लेकिन फिर से डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच में दखल दे दिया। अंत में बैलर ने ज़ेन को पिन करते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया।

विजेता: जजमेंट डे ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को जीता

#) WWE Payback 2023 में Grayson Waller Effect

ग्रेसन वॉलर ने अपने गेस्ट कोडी रोड्स को इंट्रोड्यूस किया और इस बीच उनके ऊपर निशाना साधने का पूरा प्रयास किया। हालांकि कोडी रोड्स ने इस बीच बहुत बड़ा ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि मेन इवेंट जे उसो अब से Raw का हिस्सा होंगे और जे उसो ने भी एंट्री की। वॉलर ने जे की बेइज्जती करने की कोशिश की, लेकिन उसो ने जबरदस्त सुपरकिक लगाते हुए उन्हें चुप कराया।

बैकस्टेज WWE Payback के होस्ट जॉन सीना इस बार इंटरव्यूअर की भूमिका में दिखाई दिए और उन्होंने जजमेंट डे मेंबर्स का इंटरव्यू लिया। प्रीस्ट और बैलर काफी खुश दिखाई दिए और शानदार तरीके से सीना के सवालों के जवाब भी दिए।

#) WWE Payback 2023 में रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप)

रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और इस बीच कई बार पिनफॉल का असफल प्रयास भी देखने को मिला। मैच के अंतिम समय में राकेल के पास मोमेंटम था और ऐसा लग रहा था कि वो जीत जाएंगीं, लेकिन तभी डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल देते हुए राकेल का ध्यान भटकाया। राकेल ने डॉम पर स्लैम लगाया, लेकिन रिप्ली ने इंटरफेरेंस का फायदा उठाते हुए रॉड्रिगेज़ पर रिपटाइड लगाते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: रिया रिप्ली ने राकेल रॉड्रिगेज़ को हराया

#) WWE Payback 2023 में सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा (वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा मैच देखने को मिला। यह काफी एंटरटेनिंग मुकाबला था और दोनों स्टार्स ने फैंस को बहुत ही शानदार मैच दिया। एक तरफ नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस की चोट को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा, तो दूसरी तरफ रॉलिंस ने भी हार नहीं मानी। मैच में कई शानदार मूव्स भी देखने को मिले और सैथ-शिंस्के अलग-अलग मौकों पर जीतने के काफी करीब आए थे। हालांकि अंत में सैथ रॉलिंस ने नाकामुरा को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: सैथ रॉलिंस।

इसी के साथ WWE Payback 2023 का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now