WWE Payback 2023 में John Cena की अपीयरेंस और फेमस Superstars की टाइटल जीत पर फैंस के बीच छाई खुशियों की लहर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Payback 2023 इवेंट बेहतरीन रहा
WWE Payback 2023 इवेंट बेहतरीन रहा

Payback 2023: WWE पेबैक (Payback 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट काफी शानदार रहा। इस शो में बेहतरीन मैच देखने को मिले और एक तगड़ा सैगमेंट बुक किया गया। जॉन सीना (John Cena) के बतौर होस्ट नज़र आने पर फैंस बहुत खुश नज़र आए। इस शो में स्टील सिटी स्ट्रीट फाइट और स्टील केज मैच की प्रशंसकों ने जमकर तारीफ की।

जजमेंट डे का अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनना शानदार चीज़ रही। कुल मिलाकर पूरा शो ही फैंस को खूब पसंद आया। हालांकि, सभी की प्रतिक्रियाएं और राय शो को लेकर अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम Payback 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE Payback 2023 को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(कुल मिलाकर मुझे लगता है कि Payback 2023 एक अच्छा शो था। मुकाबले और स्टोरीटेलिंग काफी शानदार रही, जहां बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस ने स्टील केज मैच में प्रभावित किया। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट जजमेंट डे में टाइटल लेकर आए हैं और इससे फैक्शन और मजबूत बन गया है।)

(Payback 2023 में एक भी खराब मैच नहीं था। सभी चीज़ें अच्छी थी। कुछ चीज़ें बेहतर हो सकती थी लेकिन यह काफी समय बाद सबसे ज्यादा संतुलित मैच कार्ड रहा। ईमानदारी से बताऊं, तो मैं 1 से 10 के बीच इस शो को 6 अंक दूंगा।)

(Payback 2023 मेरी सभी उम्मीदों से काफी बेहतर रहा। रोमन रेंस नहीं थे, फिर भी यह प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही शानदार था। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि दिग्गज जॉन सीना वापस आ गए और अचानक सभी चीज़ें बढ़िया दिखने लग गई हैं।)

(मुझे यह शो पसंद आया। रे मिस्टीरियो vs ऑस्टिन थ्योरी मैच को छोड़कर हर एक मैच ने प्रभावित किया। एक ऐसा मेन इवेंट देखने को मिला, जहां बिना इंटरफेरेंस अच्छी रेसलिंग हुई। यहां जानबूझकर किया गया नाटक नहीं था।)

(जॉन सीना को मैच में एक रेफरी के तौर पर देखना काफी अच्छी चीज़ रही, जहां पुरानी यादों को ताज़ा किया गया। कई सारी संभावित कहानियों का बिल्डअप देखकर भी अच्छा लगा और मैं द मिज़ की तारीफ करूंगा क्योंकि उन्होंने एलए नाइट को बेहतर दिखाया। मुझे यह पसंद आया।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now