Roman Reigns: Payback को WWE के सबसे लोकप्रिय प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक माना जाता है। हालांकि, पिछले 3 सालों से WWE में इस इवेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा था। अब खबर है कि WWE इस साल सिंतबर में पेबैक (Payback) इवेंट की वापसी कराने जा रही है। WWE Payback का आखिरी बार साल 2020 में आयोजन किया गया था और रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे थे।रोमन रेंस ने इस इवेंट के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न करते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से ही रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं। बता दें, Payback 2023 का आयोजन 2 सिंतबर 2023 को पिट्सबर्ग के PPG Paints एरीना में कराया जाएगा।WrestlePurists@WrestlePuristsPer WWE, WWE Payback will take place in Pittsburgh at the PPG Paints Arena on September 2nd19922Per WWE, WWE Payback will take place in Pittsburgh at the PPG Paints Arena on September 2nd https://t.co/CUsYsKZK1Kयह 5 सालों में पहला ऐसा मौका होगा जब WWE पिट्सबर्ग में किसी प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कराएगी। यही कारण है कि Payback 2023 यादगार इवेंट साबित हो सकता है। बता दें, 27 जून से इस इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी तक Payback में होने जा रहे मैचों का खुलासा नहीं हो पाया है।WWE Payback 2020 में रोमन रेंस के मैच के अलावा और क्या खास चीज़ें देखने को मिलीं थी?Steve Fall - Ten Count@SteveFallIn 2020 WWE Payback is where Roman Reigns started EVERYTHING we see today with the Bloodline.What will happen at the 2023 Payback PLE?#WWE #Smackdown #WWEPayback52In 2020 WWE Payback is where Roman Reigns started EVERYTHING we see today with the Bloodline.What will happen at the 2023 Payback PLE?#WWE #Smackdown #WWEPayback https://t.co/YhcS30MEd3WWE Payback 2020 में बॉबी लैश्ले ने अपोलो क्रूज को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके अलावा शेना बैज़लर & नाया जैक्स की टीम बेली & साशा बैंक्स को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। साथ ही, कीथ ली को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में बड़ी जीत मिली थी। रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक की टीम भी इस इवेंट में सैथ रॉलिंस & मर्फी को हराने में कामयाब रही थी।देखा जाए तो WWE में Payback प्रीमियम लाइव इवेंट की 3 साल बाद वापसी होने जा रही है। यही कारण है कि WWE इस इवेंट में कुछ बेहतरीन मैच बुक करके इसे धमाकेदार बनाना चाहेगी। चूंकि, इसी इवेंट के जरिए रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन की शुरूआत हुई थी इसलिए उम्मीद है कि इस इवेंट में ट्राइबल चीफ का मैच भी देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।