WWE Payback के भारत में प्रसारण के समय और मैचों की पूरी जानकारी

रैसलमेनिया 33 के बाद WWE के पहले पीपीवी पेबैक को शुरु होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। WWE रॉ के एक्सक्लूज़िव पे पर व्यू में कई नॉन टाइटल और टाइटल मैच देखने को मिलेंगे। हालांकि रॉ के पीपीवी में ही रॉ की WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी क्योंकि ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर हैं और वो सिर्फ खास मौकों पर ही कंपनी में नजर आते हैं। WWE पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच एक जोरदार मैच होने की उम्मीद है। रोमन रेंस अपने दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ बदला लेने की कोशिश में होंगे वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेंस को हराकर खुद को कंपनी के मॉनस्टर के रूप में स्थापित करना चाहेंगे। पेबैक में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होने वाले मैच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि जिंदर महल WWE चैंपियनशिप लेकर भाग गए हैं, ऐसे में पेबैक में होने वाला मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत में प्रसारण के समय की जानकारी:

आपको बता दें कि रॉ के पीपीवी पेबैक का भारत में लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा। लेकिन फैंस कल सुबह यानी 1 मई को सुबह 5:30 बजे से WWE नेटवर्क पर पेबैक का लाइव प्रसारण दे पाएंगे। भारत में पेबैक का रिपीट टेलीकास्ट Ten 1 और Ten 1 HD चैनल पर देखा जा सकता है। पेबैक के प्रसारण के समय की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं। 1 मई को Ten 1 पर 6.30 PM 3 मई को Ten 1 पर 6.30 PM 1 मई को Ten 1 HD पर 2 PM 3 मई को Ten 1 HD पर 1 PM

WWE Payback में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट:

रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट (हाउस ऑफ हॉरर्स मैच) सैथ रॉलिंस Vs समोआ जो केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको (यूएस चैंपियनशिप मैच) हार्डी बॉयज Vs सिजेरो-शेमस (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) बेली Vs एलैक्सा ब्लिस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) नेविल Vs ऑस्टिन एरीज़ ( रॉ क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच) मिज़ टीवी पर नजर आएंगे फिन बैलर ( किक ऑफ शो ) एंजो, बिग कैस Vs ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ( किक ऑफ मैच )