रैसलमेनिया 33 के बाद WWE का पहला पे-पर-व्यू पेबैक खत्म हुआ। पेबैक कैलीफॉर्निया के सैन होज़े के SAP सैंटर में हुई। मेन इवेंट शुरु होने से पहले किकऑफ शो में 1 मैच और 1 सैगमेंट देखने को मिला। एंजो और कैस ने ल्यूक-कार्ल के खिलाफ जीत दर्ज की वहीं मिज़ टीवी पर फिन बैलर गेस्ट बनकर आए। पेबैक के दौरान कुछ चौंकाने वाले टाइटल चेंज देखने को मिले। जल्द ही WWE छोड़कर जाने वाले क्रिस जैरिको को नया यूएस चैंपियन बना दिया गया, वहीं एलैक्सा ब्लिस ने रॉ की विमेंस चैंपियन बनकर इतिहास रचा। आज का दिन रोमन रेंस के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों पिटाई के साथ-साथ हार का सामना भी करना पड़ा। द किंग स्लेयर सैथ रॉलिंस ने समोआ जो के खिलाफ बदला लेते हुए उनको हराया। ब्रे वायट ने रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मिली हार का बदला ले लिया है। हालांकि ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए नहीं था, ऐसे में चैंपियन अभी भी रैंडी ऑर्टन ही रहेंगे। इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच भी देखने को मिले। मैचों की हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं। WWE पेबैक में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स और परिणाम :