WWE का एक्सक्लूसीव पीपीवी पेबैक खत्म हो चुका है लेकिन फैंस को इस इवेंट में काफी सारे रोमांचक मैच देखने को मिले। कुछ हैरान कर देने वाले नतीजे तो कुछ ऐसे पल जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा होगा। दरअसल इस पीपीवी में कुल 8 मैचे खेले गए लेकिन 1 मैच किकऑफ था जबकि 4 चैंपियनशिप मैच लड़े गए। टाइटल की रेस में कुछ उलटफेर भी देखने को मिला। तो किसी को खिताबी जंग में मुंह की खानी पड़ी चलिए एक नजर डालते है कि किस किस के बीच में हुए चैंपियनशिप मैच और कौन-कौन से टाइटल पीपीवी में दांव पर लगे थे।
क्रिस जैरिको Vs केविन ओवंस (यूएस टाइटल)
क्रिस जैरिको और केविन के बीच इस पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में क्रिस जैरिको ने रैसलमेनिया में मिली हार का बदला लिया और खिताब को अपने पूर्व दोस्त केविन ओवंस से जीत लिया। जैरिको ने अपने रैसलिंग करियर में दूसरी बार यूएस टाइटल के खिताब को जीता। वहीं अब जैरिको टाइटल के साथ स्मैकडाउन में जाने वाले है। ये सब इसलिए क्योंकि सुपरस्टार शेक अप में केविन ओंवस ब्लू ब्रांड में चले गए थे, वहीं इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार सीधे स्मैकडाउन में जाने वाला था।
Is @IAmJericho the NEW #NewFaceOfAmerica now that he is once again #USChampion?! #WWEPayback#USTitlepic.twitter.com/hjNMiSXoYp — WWE (@WWE) May 1, 2017
हार्डी बॉयज Vs शेमस-सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
पेबैक पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच हार्डी बॉयज और शेमस-सिजेरो की जोड़ी के खिलाफ खेला गया। हार्डी बॉयज ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर इस मैच को जीतकर अपनी बादशाहत को कामयाब रखा। लेकिन मैच के बाद सिजेरो और शेमस ने हार्डी बॉयज पर अटैक किया। इस जीत के साथ ही हार्डी बॉयज मे अपने करियर में 8 वीं बार टैग टीम चैंपियनशपि को जीता। रैसलमेनिया 33 में हार्डी बॉयज में WWE में वापसी की थी जिसमें इन्होंने टैग टीम टाइटल का खिताब जीता था।
ONE-TWO-THREEEEE! SWANTON BOMB seals the deal as @JEFFHARDYBRAND and @MATTHARDYBRAND retain the #Raw#TagTeamTitles! #WWEPaybackpic.twitter.com/Y1Qa9U6cHs — WWE (@WWE) May 1, 2017
नेविल Vs ऑस्टिन एरिस ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप)
नेविल और ऑस्टिन एरिस का रॉ के इस एक्सक्लूसीव पीपीवी पेबैक में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, हालांकि एक बार फिर से नेविल ने खिताब अपने पास रखा। दरअसल मैच में जब ऑस्टिन जीत के करीब थे तब नेविल ने रेफरी को खींच लिया जिसके कारण मैच रेफरी ने इस मैच को डिसक्वॉलिफाइ कर दिया और खिताब फिर से नेविल के पास रहा। जब से नेविल ने क्रूजरवेट का खिताब जीता है तभी से उन्हें कोई हरा नहीं पाया है। पेबैक में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
While caught in #LastChancery, @WWENeville pulls down the official causing a disqualification, and @AustinAries is IRATE! #WWEPayback pic.twitter.com/1xCuVAAJsv — WWE Universe (@WWEUniverse) May 1, 2017
LAST CHANCERY is LOCKED IN! Will @WWENeville tap?! #WWEPayback pic.twitter.com/6kPlTjknFf — WWE (@WWE) May 1, 2017
एलेक्सा ब्लिस Vs बैली ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
एलेक्सा ब्लिस ने रॉ के पीपीवी पेबैक में रॉ की विमेंस चैंपियन बैली को मात देकर टाइटल पर कब्जा किया हैं। इस जीत के साथ एलेक्सा पहली सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने स्मैकडाउन और रॉ दोनों में विमेंस टाइटल जीता है।
NOTHING BUT BLISS! @AlexaBliss_WWE nails @itsBayleyWWE with a devastating DDT to become NEW #Raw #WomensChampion! #WWEPayback pic.twitter.com/SJceGUBnPZ — WWE (@WWE) May 1, 2017
BREAKING: @AlexaBliss_WWE becomes the first woman to hold BOTH the #Raw and #SDLive Women's titles at #WWEPayback! https://t.co/b715fLIOTS — WWE (@WWE) May 1, 2017