WWE Payback में लड़े गए सभी चैंपियनशिप मैचों के रिजल्ट्स

Ankit

WWE का एक्सक्लूसीव पीपीवी पेबैक खत्म हो चुका है लेकिन फैंस को इस इवेंट में काफी सारे रोमांचक मैच देखने को मिले। कुछ हैरान कर देने वाले नतीजे तो कुछ ऐसे पल जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा होगा। दरअसल इस पीपीवी में कुल 8 मैचे खेले गए लेकिन 1 मैच किकऑफ था जबकि 4 चैंपियनशिप मैच लड़े गए। टाइटल की रेस में कुछ उलटफेर भी देखने को मिला। तो किसी को खिताबी जंग में मुंह की खानी पड़ी चलिए एक नजर डालते है कि किस किस के बीच में हुए चैंपियनशिप मैच और कौन-कौन से टाइटल पीपीवी में दांव पर लगे थे।


क्रिस जैरिको Vs केविन ओवंस (यूएस टाइटल)

क्रिस जैरिको और केविन के बीच इस पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में क्रिस जैरिको ने रैसलमेनिया में मिली हार का बदला लिया और खिताब को अपने पूर्व दोस्त केविन ओवंस से जीत लिया। जैरिको ने अपने रैसलिंग करियर में दूसरी बार यूएस टाइटल के खिताब को जीता। वहीं अब जैरिको टाइटल के साथ स्मैकडाउन में जाने वाले है। ये सब इसलिए क्योंकि सुपरस्टार शेक अप में केविन ओंवस ब्लू ब्रांड में चले गए थे, वहीं इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार सीधे स्मैकडाउन में जाने वाला था।


हार्डी बॉयज Vs शेमस-सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

पेबैक पीपीवी में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच हार्डी बॉयज और शेमस-सिजेरो की जोड़ी के खिलाफ खेला गया। हार्डी बॉयज ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर इस मैच को जीतकर अपनी बादशाहत को कामयाब रखा। लेकिन मैच के बाद सिजेरो और शेमस ने हार्डी बॉयज पर अटैक किया। इस जीत के साथ ही हार्डी बॉयज मे अपने करियर में 8 वीं बार टैग टीम चैंपियनशपि को जीता। रैसलमेनिया 33 में हार्डी बॉयज में WWE में वापसी की थी जिसमें इन्होंने टैग टीम टाइटल का खिताब जीता था।


नेविल Vs ऑस्टिन एरिस ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप)

नेविल और ऑस्टिन एरिस का रॉ के इस एक्सक्लूसीव पीपीवी पेबैक में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, हालांकि एक बार फिर से नेविल ने खिताब अपने पास रखा। दरअसल मैच में जब ऑस्टिन जीत के करीब थे तब नेविल ने रेफरी को खींच लिया जिसके कारण मैच रेफरी ने इस मैच को डिसक्वॉलिफाइ कर दिया और खिताब फिर से नेविल के पास रहा। जब से नेविल ने क्रूजरवेट का खिताब जीता है तभी से उन्हें कोई हरा नहीं पाया है। पेबैक में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।


एलेक्सा ब्लिस Vs बैली ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप)

एलेक्सा ब्लिस ने रॉ के पीपीवी पेबैक में रॉ की विमेंस चैंपियन बैली को मात देकर टाइटल पर कब्जा किया हैं। इस जीत के साथ एलेक्सा पहली सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने स्मैकडाउन और रॉ दोनों में विमेंस टाइटल जीता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications