Jerry Jarrett: WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रेसलिंग दिग्गज जैरी जैरेट (Jerry Jarrett) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। ये खबर सुनकर रेसलिंग वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई। रेसलिंग जगत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है।डच मेंटल ने ट्विटर पर अपनी रिपोर्ट के जरिए जैरी जैरेट के निधन के बारे में खबर दी। उन्होंने कहा,बुरी खबर: मेरे दोस्त जैरी जैरेट का आज सुबह निधन हो गया। मेरी पिछले साल उनके साथ मुलाकात हुई थी। हम दोनों ने एक शो साथ में किया था। बहुत ही अच्छे क्रिएटिव बुकर वो थे। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।𝔻𝕣. 𝔻𝕦𝕥𝕔𝕙@DirtyDMantellSAD NEWS: I’m hearing reports of my friend and long time booker/promoter Jerry Jarrett died this morning in TN. I last saw him last year when we did the VICE show THE TERRITORIES in Atlanta. Very creative booker. Condolences to Jeff/Deborah and the Jarrett family.1689301SAD NEWS: I’m hearing reports of my friend and long time booker/promoter Jerry Jarrett died this morning in TN. I last saw him last year when we did the VICE show THE TERRITORIES in Atlanta. Very creative booker. Condolences to Jeff/Deborah and the Jarrett family. https://t.co/CYOguhr5KYWWE ने जैरी जैरेट को लेकर किया खास ट्वीटजैरी जैरेट का करियर एक प्रमोटर के रूप में प्रोफेशनल रेसलिंग में जबरदस्त रहा। कई दशकों तक उन्होंने काम किया। NWA, TNA (इम्पैक्ट रेसलिंग) में उनका काम जबरदस्त रहा। साल 2009 में उन्हें NWA हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। WWE ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए सोशल मीडिया के जरिए खास संदेश जैरेट को लेकर दिया।WWE@WWEWWE is saddened to learn that Jerry Jarrett has passed away at age 80.WWE extends its condolences to Jarrett’s family, friends and fans.wwe.com/article/wwe-re…3650644WWE is saddened to learn that Jerry Jarrett has passed away at age 80.WWE extends its condolences to Jarrett’s family, friends and fans.wwe.com/article/wwe-re…WWE NXT का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो की शुरूआत में दिग्गज जैरी जैरेट को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई। जैरेट आज भी रेसलिंग के प्रति अपनी रूचि दिखाते थे। इंटरव्यू और पॉडकास्ट के जरिए वो मौजूदा स्टोरीलाइन्स पर अपनी बात रखते रहते थे।प्रोफेशनल रेसलिंग में जैरेट का बहुत बड़ा नाम था। बहुत कम समय में उन्होंने बहुत सफलता हासिल कर ली। उनके काम को देखकर फैंस हमेशा खुश होते थे। जैरेट ने भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं किया। सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने-अपने अंदाज में उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। आपको बता दें जैरेट का जन्म 4 सितंबर, 1942 को हुआ था। 18 फरवरी को WWE Elimination Chamber 2023 का आयोजन होगा। इससे पहले जरूर सुपरस्टार्स और फैंस के लिए ये बुरी खबर सामने आई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।