हर कोई इंसान जिंदगी में चैंपियन बनने की कोशिश में रहता है। बात जब WWE की आती है कि दुनिया भर के देशों के रैसलर इस कंपनी में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं। कंपनी के साथ जुड़ने वाले रैसलरों का एक ही सपना होता है और वो है WWE चैंपियन बनना। ज्यादातर रैसलिंग कंपनियों में चैंपियन बनने के बाद रैसलर अपनी बैल्ट को कमर पर बांधता है। WWE में भी रैसलर कमर पर ही अपनी बैल्ट को बांधते हैं, जाहिर सी बात है जब किसी चीज का नाम ही बैल्ट हो तो वो कमर पर ही बांधी जाएगी। लेकिन काफी सारे सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो बैल्ट को कमर पर बांधने की बजाय अलग तरीके से रखकर रिंग, एरीना में एंट्री करते हैं। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रोमन रेंस बेल्ट को पीछे कमर पर लटकाकर चलते हैं। वहीं द उसोज़ अपनी बैल्ट को गले में डालकर रखते हैं। आइए ऐसे 10 सुपरस्टार्स पर नजर डालते हैं, जो अपनी बैल्ट को खास तरीके से रखते हैं: