"मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है"- WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट से पहले बनाए गए प्लान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा 

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने रेसलिंग को कुछ साल पहले अलविदा कहा था
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने रेसलिंग को कुछ साल पहले अलविदा कहा था

Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) से पहले एक शो पर नजर आते हुए अपनी रिटायरमेंट को लेकर अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने इस दौरान यह बताया कि कंपनी ने उनके लिए प्लान तैयार कर रखे थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला लिया था।

Ad

रेसलिंग को देखने वाले फैंस यह जानते होंगे कि पैंडेमिक के बाद हुए कार्डिक अरेस्ट के चलते ट्रिपल एच ने इन-रिंग एक्शन से दूरी बना ली थी। वह टेक्सस में हुए WrestleMania 38 के दौरान रिंग में आए थे जहां उन्होंने अपने बूट्स को रिंग में ही छोड़ दिया था।

WWE SmackDown से पहले The Pat McAfee Show पर नज़र आते हुए ट्रिपल एच ने बताया कि कंपनी ने उनसे क्या कहा था और उन्होंने क्या फैसला लिया था। यहां यह बताना जरूरी है कि 14 बार के WWE चैंपियन पार्ट टाइम रेसलर और डेवलपमेंट ब्रैंड के फुल टाइम क्रिएटिव हेड बन चुके थे। कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ने कहा,

"आप जानते हैं कि जब यह सब हुआ तो उससे पहले वाले साल में मुझे कहा गया कि हम आपको WrestleMania के दोनों दिन इस्तेमाल करना चाहते हैं। मुझे बताया गया कि मैं किसी के भी साथ काम कर सकता हूं। मैंने कहा कि मैं अब इसको करना ही नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आप इसके बारे में सोच लीजिए, चलिए करते हैं, प्लीज इसके बारे में सोच लीजिए। मैंने इसके बारे में सोच लिया था, और मैं वापस जाकर यह कहने वाला था कि मुझे यह नहीं करना है, और फिर मुझे यह करना ही नहीं पड़ा। मैं पहले से ही वहां मौजूद था। मैं इसके साथ खुश हूं। मुझे कोई अफसोस नहीं है।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने किसके साथ लड़ा था आखिरी मैच?

WWE के महानतम सुपरस्टार्स में से एक ट्रिपल एच का आखिरी मैच फैंस के सामने नहीं हुआ था। वह आखिरी बार 11 जनवरी 2021 को हुए Raw में नजर आए थे। यह थंडरडोम के समय वाला एपिसोड था जहां उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था।

स्ट्रीट फाइट के अंतर्गत हुआ यह मैच बेहद अजीब तरह से खत्म हुआ था। इसके अंतिम पलों में ट्रिपल एच रिंग के नीचे से अपना हैमर निकालते हैं कि तभी उसमें आग पकड़ लेती है। इसके बाद चारों तरफ अंधेरा हो जाता है और अब रिंग में ट्रिपल एच की जगह एलेक्सा ब्लिस दिखाई देती हैं जबकि रैंडी ऑर्टन भी रिंग में ही मौजूद थे। इस मैच का अंत काफी चौंकाने वाला था और मौजूदा हालात को देखते हुए हंटर को एक बार फिर रिंग में देखना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications