Raw: ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में द ब्लडलाइन (The Bloodline) और खासकर, सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को लेकर खास प्लान तैयार कर रखा है। द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ पिछले कुछ हफ्तों से Raw & स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों ब्रांड्स में नज़र आकर डबल ड्यूटी दे रहे हैं। WRKD Wrestling के रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस (Roman Reigns) के तीनों भाई इस हफ्ते एक बार फिर Raw का हिस्सा होंगे।WWE on BT Sport@btsportwweMaybe the hardest entrance in WWE rn#WWERAW8303545Maybe the hardest entrance in WWE rn#WWERAW https://t.co/W9zApJukuNरिपोर्ट्स के अनुसार, द ब्लडलाइन का Raw में जजमेंट डे के खिलाफ सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इस सैगमेंट के जरिए सोलो सिकोआ vs रे मिस्टीरियो के बड़े मुकाबले की नींव पड़ सकती है। बता दें, अभी तक रे मिस्टीरियो और सोलो सिकोआ का सिंगल्स मैच में आमना-सामना नहीं हुआ है। यही कारण है कि इस मैच को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि यह मैच होने की स्थिति में रे मिस्टीरियो Raw में सोलो सिकोआ जैसे खतरनाक सुपरस्टार को हरा पाते हैं या नहीं।सोलो सिकोआ ने WWE SmackDown में मैट रिडल को हराया थाgơɖƖყ⁷☝@godIymodeIt ain't a lie when I say Solo Sikoa is the FUTURE. This man is going to be a World Champion one day I already know. #SmackDown18824It ain't a lie when I say Solo Sikoa is the FUTURE. This man is going to be a World Champion one day I already know. #SmackDown https://t.co/o5fdcaURfcसोलो सिकोआ को पिछले साल WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही काफी ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। रोमन रेंस को सोलो सिकोआ पर काफी ज्यादा भरोसा है और सोलो ने हर बार रिंग में कदम रखने के बाद खुद को साबित किया है। बता दें, मैट रिडल ने हाल ही में WWE में वापसी करने के बाद द ब्लडलाइन के साथ अपनी दुश्मनी जारी रखी है।मैट रिडल को SmackDown के आखिरी एपिसोड में सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना करने का भी मौका मिला था। हालांकि, मैट रिडल को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। सोलो सिकोआ को मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही पिनफॉल या सबमिशन के जरिए अभी तक केवल एक हार मिली है। बता दें, कोडी रोड्स ने Raw के एक एपिसोड के दौरान सोलो सिकोआ को पिनफॉल के जरिए हराते हुए उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त कर दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।