E-रैसलिंग न्यूज़ के अनुसार WWE, लैजेंडरी "मे यंग" पर मूवी बनाने को लेकर प्लानिंग कर रहा है। यह फीचर फिल्म लेट हॉल ऑफ़ फेमर यंग को विमेंस रैसलिंग के 'एंजेल रूथ' के रूप में दर्शाएगी। प्रमोशन, मे यंग को विमेंस रैसलिंग की पायनियर के रूप में ब्रांडिंग कर रहा है और मे यंग क्लासिक नाम से 32-विमेन टूर्नामेंट भी कराने वाला है। यह कॉम्पिटिशन लेट मे यंग की याद में किया जा रहा है, जिनका 2014 में 90 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया था। यंग ने अपने करियर की शुरुआत 1939 में की थी और 87 साल की उम्र में 2010 में उन्होंने रिटायरमेंट ली। यंग को दो रैसलिंग हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया जा चुका है - प्रोफेशनल रैसलिंग हॉल ऑफ़ फेम में उन्हें 2004 में शांमिल किया गया था और WWE हॉल ऑफ़ फेम में उन्हें 2008 में शामिल किया गया। उन्हें एटीट्यूड एरा में फैब्युलस मुल्ला के साथ उनके एंटिक्स के लिए जाना जाता है। WWE मे यंग क्लासिक को काफी प्रोमोट भी कर रहा है - इस मैच में रेफरी से लेकर कमेंटटेर्स तक सारी महिलाएं होंगी। पिछले महीने हमने रिपोर्ट किया था कि WWE ने इंडिपेंडेंट रैसलर केन्नेडी ब्रिंक को रेफरी के रूप में साइन किया है। इस मे यंग क्लासिक मुकाबले का फॉर्मेट क्रूज़रवेट क्लासिक जैसा होगा, जहां 17 देशों की 32 रैसलर्स आपस में टाइटल के लिए फाइट करेंगी। यह फ्लैगशिप इवेंट को जुलाई 13 और जुलाई 14 को अमेरिका के फ्लोरिडा की फुल सैल यूनिवर्सिटी, विंटर पार्क में फिल्माएगा जाएगा। 20 सितम्बर को इस स्पेशल टूर्नामेंट का प्रीव्यू ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। टूर्नामेंट का फर्स्ट राउंड अगस्त के आखिरी हफ्ते में वीडियो ऑन डिमांड पर निकाला जाएगा। वहीं दूसरे राउंड को सितम्बर के पहले हफ्ते में निकला जाएगा। यह टूर्नामेंट WWE का सबसे महत्वपूर्ण सैगमेंट में से एक होने वाला है और सारी रैसलिंग कम्युनिटी की निगाहें इसपर टिकी हुई हैं। WWE धीरे-धीरे विमेंस डिवीज़न में भी क्रांति ला रहा है, जो एक बड़ा पॉजिटिव है।